Monday, October 27, 2025
Home शिक्षा ब्रेकिंग….1अगस्त से रायगढ़ और सारंगढ़ में अटल उत्कृष्ट स्कूल की शुरुआत….श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी अब हाई स्टेंडर्ड शिक्षा…संस्कार,डीपीएस, अशोका वाटिका और जनमित्रम जैसे चार इंग्लिश मिडियम स्कूल हुए सरकार से टाइअप…निर्माणी श्रमिक के बच्चों को 6वी से 12वी तक मिलेगी निःशुल्क शिक्षा… श्रम विभाग की नई पहल….

ब्रेकिंग….1अगस्त से रायगढ़ और सारंगढ़ में अटल उत्कृष्ट स्कूल की शुरुआत….श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी अब हाई स्टेंडर्ड शिक्षा…संस्कार,डीपीएस, अशोका वाटिका और जनमित्रम जैसे चार इंग्लिश मिडियम स्कूल हुए सरकार से टाइअप…निर्माणी श्रमिक के बच्चों को 6वी से 12वी तक मिलेगी निःशुल्क शिक्षा… श्रम विभाग की नई पहल….

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़

अपने पसीने की बूंदों से इमारत गढ़ने वाले निर्माणी श्रमिकों को अब अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर फिक्रमंद होने की जरूरत नही होगी।दरअसल श्रम विभाग ने ऐसे श्रमिक परिवार को चिंता से उबारने अटल उत्कृष्ट स्कूल योजना को धरातल पर उतारा है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर विभाग कितना गंभीर है।इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए की बकायदा न केवल सारंगढ़ और रायगढ़ जिले के चार स्कूलों से टाइअप कर लिया गया है बल्कि 1अगस्त से एडमिशन की भी शुरूआत कर दी गई है। श्रम आयुक्त घनश्याम पाणिग्राही ने बताया की यह योजना की सिर्फ लॉन्चिंग है। क्योंकि इसके बाद श्रम विभाग खुद का स्कूल बनाएगा। जिससे काफी अधिक संख्या में श्रमिकों को लाभ मिलेगा।इसके लिए बाकायदा जमीन चिन्हित करने के साथ साथ सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।फिलहाल योजना के शुरूआती दिनों में 5-5छात्रों को सम्बंधित स्कूलों में एडमिशन लिया जाएगा।

You may also like