Saturday, September 6, 2025
Home शिक्षा Big Breaking…ट्रक के मोह ने बना दिया अपराधी…पुराने वाहन मालिक ने की लूटपाट…तमनार पुलिस ने ओड़िसा से कोरबा और जांजगीर के आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार….हुंकारडिपा मार्ग पर ड्राइवर से मारपीट कर ट्रक की लूट का बहुचर्चित मामला… आज किया जा सकता है प्रेस कांफ्रेंस….

Big Breaking…ट्रक के मोह ने बना दिया अपराधी…पुराने वाहन मालिक ने की लूटपाट…तमनार पुलिस ने ओड़िसा से कोरबा और जांजगीर के आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार….हुंकारडिपा मार्ग पर ड्राइवर से मारपीट कर ट्रक की लूट का बहुचर्चित मामला… आज किया जा सकता है प्रेस कांफ्रेंस….

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़। रायगढ़

तमनार क्षेत्र के हुँकार डिपा मार्ग पर ट्रक ड्राइवर के साथ हुई लूटपाट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में जांजगीर और कोरबा के आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सूत्रों पर अगर गौर फरमाएं तो पूरा मामला ट्रक के लेन देन का है।सूत्रों का दावा है कि क़िस्त न पटाने पर फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी सीज कर किसी दूसरे के पास गाड़ी की बिक्री कर दी थी। कभी अपने नाम की रहने वाली गाड़ी को किसी दूसरे को अधिकार जमाना पुराने ट्रक मालिक को नागवार गुजरी।इसलिए लूट का ऎसा ताना बाना बुना गया है।जिसमें वह सफल तो हुआ लेकिन के चंगुल से बच न सका।।

You may also like