Friday, September 5, 2025
Home शिक्षा जिंदल के खिलाफ रोजगार और विकास की मांग को लेकर स्थानीय युवाओं ने फूंका बगावत का बिगूल…..23 अगस्त को होगा शंखनाद…. कांग्रेस के युवा नेता दुर्गेश उर्फ रिंकू साहू के नेतृत्व में होगा महाआंदोलन….. पहली बार एक साथ फैक्ट्री के तीनों मुख्य गेट को कराया जाएगा बंद….औद्योगिक अंधेरगर्दी के खिलाफ करारा प्रहार…..

जिंदल के खिलाफ रोजगार और विकास की मांग को लेकर स्थानीय युवाओं ने फूंका बगावत का बिगूल…..23 अगस्त को होगा शंखनाद…. कांग्रेस के युवा नेता दुर्गेश उर्फ रिंकू साहू के नेतृत्व में होगा महाआंदोलन….. पहली बार एक साथ फैक्ट्री के तीनों मुख्य गेट को कराया जाएगा बंद….औद्योगिक अंधेरगर्दी के खिलाफ करारा प्रहार…..

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़

जिंदल की अंधेरगर्दी के खिलाफ एक बार फिर स्थानीय युवाओं ने हल्ला बोल दिया है। एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में रोजगार और विकास की मांग की लेकर 23 अगस्त से आर्थिक नाकेबंदी पर जाने का एलान कर दिया है। कांग्रेस के युवा नेता दुर्गेश उर्फ रिंकू साहू की अवुवाई में होने वाले इस आंदोलन की ख़ासियत यह है कि पहली बार प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित लोग सड़क पर उतरकर जंग का आगाज करने जा रहे है। प्रभावितों का साफतौर से कहना है कि कारखाना स्थापना के लिए जब जमीन हमारी ली गई है तो रोजगार पर पहला हक भू स्वामियो का ही होना चाहिए। बता दे विकास और रोजगार का सुनहरा सब्जबाग दिखाकर कंपनी मैनेजमेंट द्वारा औने पौने दामों में जमीन अधिग्रहण कर उद्योग की इमारत खड़ी की गई।बारी जब वायदों को निभाने की आई तो कंपनी मैनेजमेंट ने ठेंगा दिखा दिया। प्रबंधन की वायदाखिलाफी के खिलाफ प्रभावितों ने जब भी आवाज बुलंद करने की हिमाकत की तो यकीं मानिए उनके बग़ावत को जूते तले रौंदने की ही कोशिश हुई। बहरहाल देर से ही सही लेकिन जिस तरह इस बार जिंदल के खिलाफ एलान ए जंग का शंखनाद किया है,उससे अभी से मैनेजमेंट की दीवारें दरकने लगी है। 23 अगस्त को होने वाले आंदोलन को रोकने जिंदल की लाइजनिंग टीम एड़ी चोटी का जोर लगा रही है,लेकिन इस बार स्थानीय युवाओं का आक्रोश जिस तरह से उसने मैनेजमेंट के मंसूबों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।

You may also like