Thursday, January 22, 2026
Home शिक्षा जिंदल के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल…किरोड़ीमलनगर के वाशिंदों का उबल रहा आक्रोश…छलकने लगा सब्र का प्याला…23 अगस्त को विस्फोटक रूप में नजर आएगा आंदोलन…कंपनी के 32 गोद ग्रामों को विकास और रोजगार का अधिकार दिलाने कांग्रेस ने शुरू कर दी है तैयारी…आंदोलन को लेकर प्रभावित गांवों में मंथन और बैठकों का दौर जारी…प्रदर्शनकारियों की दो टूक…जब तक प्रभावितों को उनका हक नहीं मिलता तब तक जारी रहेगा आंदोलन…किरोड़ीमलनगर कांग्रेस ने किया समर्थन का एलान…

जिंदल के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल…किरोड़ीमलनगर के वाशिंदों का उबल रहा आक्रोश…छलकने लगा सब्र का प्याला…23 अगस्त को विस्फोटक रूप में नजर आएगा आंदोलन…कंपनी के 32 गोद ग्रामों को विकास और रोजगार का अधिकार दिलाने कांग्रेस ने शुरू कर दी है तैयारी…आंदोलन को लेकर प्रभावित गांवों में मंथन और बैठकों का दौर जारी…प्रदर्शनकारियों की दो टूक…जब तक प्रभावितों को उनका हक नहीं मिलता तब तक जारी रहेगा आंदोलन…किरोड़ीमलनगर कांग्रेस ने किया समर्थन का एलान…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़

जिंदल के खिलाफ अब विपक्ष ने सीधा हल्ला बोल दिया है। 23अगस्त को होने वाले आंदोलन को किरोड़ीमलनगर कांग्रेस ने प्रत्यक्ष रूप से समर्थन का एलान कर दिया है। इसी के साथ ही प्रभावित 32 गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना मूवमेंट भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस के एलान के बाद फैक्ट्री प्रबंधन के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।

बता दे अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किरोड़ीमलनगर समेत 32 गांवों के ग्रामीण जिंदल स्टील प्लांट पतरापाली के खिलाफ 23 अगस्त को आंदोलन का एलान कर दिया है। पहली बार वृहद रूप में हो रहे हड़ताल को सीधेतौर पर कंग्रेस का समर्थन मिला है।जिसके बाद प्रदर्शन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है।इसमें सबसे अधिक संख्या भूमि स्वामियो की जिनकी जमीनों को अधिग्रहण करने के बाद भी अब तक पुर्नवास नीति के तहत कोई रोजगार नही दिया जा सका है।

You may also like