बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़
खरसिया क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।टेमतेमा स्थित स्काई एलायंस प्लांट में देर शाम हाइड्रा की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक समीपस्थ रक्सापाली गांव का है।यही वजह है कि हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर प्लांट पहुंच गए है। इधर चक्काजाम की खबर मिलते ही खरसिया पुलिस भी पहुंच गई है। आक्रोशित लोगों को पुलिस की तमाम समझाइस अब तक नाकाम ही साबित हुई है।।बहरहाल खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हो हंगामा जारी था।