Friday, November 7, 2025
Home शिक्षा बिग ब्रेकिंग….JSW में बड़ा हादसा… सेंटर प्लांट के डिप्टी मैनेजर की मौत..अपने साइट पर काम करा रहा था मृतक…हादसे की जांच में जुटी पुलिस..मृतक तारापुर सरपंच का भाई…आक्रोशित परिजन चक्काजाम करने की तैयारी में..बवाल के अंदेशा में पुलिस शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात…

बिग ब्रेकिंग….JSW में बड़ा हादसा… सेंटर प्लांट के डिप्टी मैनेजर की मौत..अपने साइट पर काम करा रहा था मृतक…हादसे की जांच में जुटी पुलिस..मृतक तारापुर सरपंच का भाई…आक्रोशित परिजन चक्काजाम करने की तैयारी में..बवाल के अंदेशा में पुलिस शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़

खरसिया के नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट की ग्रह दशा ठीक नही चल रही है। प्लांट के रेलवे साइडिंग में मजदूर के हाईटेंशन तार में झुलसने की घटना में स्याही अभी ठीक ढंग सुख नही पाई थी और आज सुबह सवेरे बड़ी घटना सामने आ गई।।दरअसल कम्पनी के सेंटर प्लांट में कार्यरत एक डिप्टी मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।। बताया जाता है कि तारापुर गांव का रहने वाला रविन्द्र डनसेना उम्र 37 वर्ष जेएसडब्ल्यू में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। गुरुवार की सुबह उसकी ड्यूटी ए शिफ्ट में लगी थी। इसलिए वह सुबह 6 बजे के पहले ही अपनी ड्यूटी पर आ गया था।। 9 बजे के आसपास डिप्टी मैनेजर सेंटर प्लांट के साइट पर मजदूरों से कार्य करा रहा था। इसी दौरान उसके साथ हादसा घटित हो गया। गंभीर हालत में उसे जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया,जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सूत्रों की अगर माने तो जिस साइट पर रविन्द्र डनसेना काम कर रहा था।उसी साइट पर ट्रकों की रेलमपेल लगी थी। ऐसे जिस तरह से अचानक उसकी मौत हुई है।उसे देखकर ट्रक द्वारा टक्कर होने की चर्चा सरेआम है।हालांकि अभी प्लांट प्रबंधन ने स्पष्ट नही किया है।फिर भी मौका हालात के मद्देनजर ट्रक के साथ हादसा माना जा रहा है।

नही थी कोई बीमारी

मृतक रविन्द्र डनसेना तारापुर सरपंच राजू डनसेना का भाई था। परिजनों की अगर माने तो रविन्द्र को किसी भी तरह से कोई बीमारी नही थी।वह पूर्ण रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त नवजवान था।ऐसे में उसके साथ हार्ट अटैक या अन्य बीमारी होने का सवाल ही नही उठता।बहरहाल पुलिस मामले मे छाए कुहासे से पर्दा उठाने तहकीकात में जुट गई है।

चक्का जाम की तैयारी

भाई के आकास्मिक मौत की खबर ने सरपंच समेत परिजनों को आक्रोशित कर दिया है। तारापुर समेत आसपास गांव के ग्रामीण जेएसडब्ल्यू के खिलाफ चक्काजाम करने की तैयारी कर रहे है। इसी तहत काफी अधिक संख्या में लोगो का हुजूम जेएसडब्ल्यू कम्पनी के गेट पर एकत्रित हो रहा है।

You may also like