Friday, September 5, 2025
Home शिक्षा Exclusive….ट्रक की ठोकर से जेएसडब्ल्यू के डिप्टी मैनेजर की मौत हुई थी…आरएमएचएस साइट के समीप हुआ था हादसा…ओड़िसा से आयरन ओर लेकर आई थी ट्रक..हादसा घटित करने के बाद फरार हो गया आरोपी ड्राइवर…हेल्थ एन्ड सेफ्टी विभाग की जांच में हुआ खुलासा..मृतक डिप्टी मैनेजर के परिजनों को मिलेगा 75 लाख का मुआवजा ..मोटर अधिनियम में अलग से इंसोरेंस कव्हर…कम्पनी मैनेजमेंट ने मृतक की बेटी की शिक्षा का भी किया वायदा…

Exclusive….ट्रक की ठोकर से जेएसडब्ल्यू के डिप्टी मैनेजर की मौत हुई थी…आरएमएचएस साइट के समीप हुआ था हादसा…ओड़िसा से आयरन ओर लेकर आई थी ट्रक..हादसा घटित करने के बाद फरार हो गया आरोपी ड्राइवर…हेल्थ एन्ड सेफ्टी विभाग की जांच में हुआ खुलासा..मृतक डिप्टी मैनेजर के परिजनों को मिलेगा 75 लाख का मुआवजा ..मोटर अधिनियम में अलग से इंसोरेंस कव्हर…कम्पनी मैनेजमेंट ने मृतक की बेटी की शिक्षा का भी किया वायदा…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़

जेएसडब्ल्यू में गुरुवार की सुबह हादसे में डिप्टी मैनेजर की मौत से पर्दा उठ गया है।दरअसल सेंटर प्लांट के डिप्टी मैनेजर रविन्द्र डनसेना के मौत की वजह ओड़िसा से आई ट्रक थी।जिसके टक्कर के बाद ही डिप्टी मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि ओड़िसा से आयरन ओर लेकर आई ट्रक ओर फाइन्स को आरएमएचएस साइट पर डंप करने के बाद तेजी से टर्निंग पर मोड़ रहा था।यह वही समय था जब डिप्टी मैनेजर रविन्द्र मोबाइल पर बात करते हुए आगे जा रहा था।तेजी से टर्निंग हुई ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे रविन्द्र को ठोकर मार दी।ठोकर सीधा डिप्टी मैनेजर के सिर पर लगी।लिहाजा मौके पर ही वे घायल होकर गिर पड़े।अचानक हुए इस हादसे से डिप्टी मैनेजर के सिर, कान और नाक से खून निकलने लगा। इधर प्रबंधन को जब हादसे की जानकारी लगी।आनन फानन में घायल डिप्टी मैनेजर को जिंदल फोर्टिस ले जाया गया,जंहा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

प्रबंधन देगा 75 लाख का मुआवजा

प्रबंधन द्वारा मृतक डिप्टी मैनेजर के परिजनों को 5 साल का एक मुश्त वेतन और इंसोरेंस की राशि बतौर मुआवजा के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा मैनेजमेंट ने मृतक की बेटी के शिक्षा में आने वाले तमाम खर्चे को वहन करने की बात कही है।चूंकि हादसा ट्रक से हुआ है।इसलिए मोटर अधिनियम के तहत बीमा की राशि भी 29 लाख के आसपास प्रकरण के बाद मिलेगी।

ट्रक से हुआ हादसा

औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राहुल पटेल ने बताया कि जांच में ट्रक के टक्कर से मौत की पुष्टि हुई है। घटना स्थल को जांच तक सील कर दिया गया है।

You may also like