बदलता छतीसगढ़।रायगढ़
खरसिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। समीपस्थ थुसेकेला राजीव नगर के एक बंद कमरे को असहनीय बदबू के बाद खुलवाया गया है,जंहा कमरे के भीतर जगह जगह खून के छीटे वीभत्स कहानी को बयां कर रहे है। कमरे के भीतर ही जमीन में दफनाने के भी निशान है। निशानों और सबूतों के मद्देनजर पुलिस इसे हत्या से जोड़कर देख रही है। जमीन के भीतर कितनी लाशें दफन है इसके खुलासे के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम का इंतजार किया जा रहा है।जिनके आने के बाद ही पूरे मामले में छाए संस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा।। बहरहाल खबर लिखे जाने तक जमीन की खुदाई नही की जा सकी थी।।