Thursday, January 22, 2026
Home शिक्षा Exclusive… आखिरकार वही हुआ जिसका संदेह था..जमीन के भीतर से निकली चार लाशें…पति पत्नी और दो बच्चों की लाश उनके ही मकान में जमीन के भीतर कर दी गई थी दफन..खरसिया के ठुसेकेला में दिल दहलाने वाली वारदात…हत्यारों ने उरांव परिवार को मौत के घाट उतार कर दिया था दफन…पुलिस की तहकीकात में हुआ मामले का राजफाश…पुलिस की जांच में कत्ल की वजह और हत्यारे की तलाश शामिल…टीआई अमित तिवारी का दावा नही बख्शें जाएंगे अपराधी…जल्द ही मामले का होगा पर्दाफाश….

Exclusive… आखिरकार वही हुआ जिसका संदेह था..जमीन के भीतर से निकली चार लाशें…पति पत्नी और दो बच्चों की लाश उनके ही मकान में जमीन के भीतर कर दी गई थी दफन..खरसिया के ठुसेकेला में दिल दहलाने वाली वारदात…हत्यारों ने उरांव परिवार को मौत के घाट उतार कर दिया था दफन…पुलिस की तहकीकात में हुआ मामले का राजफाश…पुलिस की जांच में कत्ल की वजह और हत्यारे की तलाश शामिल…टीआई अमित तिवारी का दावा नही बख्शें जाएंगे अपराधी…जल्द ही मामले का होगा पर्दाफाश….

by Surendra Chauhan

बदलता छतीसगढ़।रायगढ

खरसिया के ठुसेकेला में आखिरकार फोरेंसिक टीम के आने के बाद जो स्टोरी सामने आई उसने पुलिस के पैरों तले जमीन सरका दी है। दरअसल बुधराम उरांव के मकान में जमीन के भीतर से पति पत्नी समेत दो बच्चों की लाश मिली है।पूरे परिवार के साथ खून की होली खेलने वाले हत्यारे के जघन्य वारदात की कहानी मकान के चप्पे चप्पे पर है। पुलिस उस एंगल की तलाश में जुट गई है जिसके मद्देनजर आरोपी ने जघन्य वारदात को अंजाम दिया है।बहरहाल टीआई अमित तिवारी एन्ड टीम मामले का राजफाश करने तमाम सबूतों को एकत्रित कर रही है।

स्थानीय हो सकता है अपराधी

जिस तरह से बुधराम उरांव के परिवार को मौत के घाट उतारा गया है।उसको देखते हुए पुलिस इसे आपसी रंजिश मानकर चल रही है।इसलिए लोकल एंगल की तलाश में अपनी पूरी ऊर्जा झोंक रही है।

You may also like