Saturday, October 25, 2025
Home शिक्षा Exclusive…खरसिया ठुसेकेला हत्याकांड से जल्द उठेगा पर्दा..हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में….जमीन विवाद को लेकर हुई है हत्या…हत्यारे की संख्या 2…ठुसेकेला के राजीव नगर के ही है कातिल…आईजी आज शाम प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे मामले का खुलासा…पति पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या कर जमीन में दफन करने का बहुचर्चित मामला….

Exclusive…खरसिया ठुसेकेला हत्याकांड से जल्द उठेगा पर्दा..हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में….जमीन विवाद को लेकर हुई है हत्या…हत्यारे की संख्या 2…ठुसेकेला के राजीव नगर के ही है कातिल…आईजी आज शाम प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे मामले का खुलासा…पति पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या कर जमीन में दफन करने का बहुचर्चित मामला….

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़

खरसिया के ठुसेकेला बहुचर्चित हत्याकांड के गुनाहगारों को सिर्फ 24 घण्टे के भीतर सच उगलवाने में आखिरकार पुलिस ने कामयाबी पा ली है। सूत्रों का दावा है कि उरांव परिवार को मौत के घाट उतारने वाले गुनाहगारों की संख्या 2 है,जिन्होंने जमीन विवाद और आपसी रंजिश को लेकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। बिलासपुर आईजी डॉ संजीव शुक्ला संभवतः आज देर शाम मामले का खुलासा कर सकते है।

बता दे खरसिया के ठुसेकेला राजीव नगर में बुधराम उरांव के बंद मकान से तेज बदबू आ रही थी। किसी अनहोनी की आशंका में मोहल्लेवासियों से सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मकान का दरवाजा खुलवाकर जांच शुरू की गई थी। मकान के भीतर जगह जगह खून के धब्बे नजर आए थे जो वीभत्स नजारे की पूरी कहानी बयां कर रहे थे।। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की इन्वेस्टिगेशन में घर की बाड़ी में जमीन के भीतर दफन एक एक कर चार लाशों को बाहर निकाला गया था। बुधराम उरांव उसकी पत्नी और दोनों मासूम बच्चे को धारदार कुल्हाड़ी से घातक प्रहार कर जमीन के भीतर दफन कर दिया गया था। बहरहाल पुलिस ने सिर्फ 24 घण्टे के भीतर जिस तरह से हत्याकांड से पर्दा उठाने अपनी ऊर्जा झोंकी वह काबिले तारीफ है।

You may also like