बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ।
खरसिया क्षेत्र के नहरपाली जेएसडब्ल्यू प्लांट में हलिया दिनों हुई अस्सिटेंट मैनेजर रविन्द्र डनसेना की मौत के मामले में हुए इन्वेस्टिगेशन में सुरक्षा मानकों की लापरवाही को लेकर साफतौर से इस बार लपेटे में मुंबई में बैठे ग्रुप यूनिट हेड गजराज सिंह राठौड़ और लाइम प्लांट के जीएम आरके पटेल को निशाने पर लिया गया है।
औद्योगिक अंधेरगर्दी के खिलाफ एक बार फिर देर से ही सही लेकिन बड़ा एक्शन इंडस्ट्रीयल हेल्थ एन्ड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने लिया है। खासकर जिस तरह से मानवीय जीवन को संकट में डाल सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है।उसको लेकर डिप्टी डायरेक्टर राहुल पटेल ने फैक्ट्रियों के ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों के खिलाफ ही अपराध दर्ज कर श्रम न्यायालय में मामला दायर किया है।इसके बाद उद्योगों का संचालन करने वाले औद्योगिक घरानों में हड़कम्प मचना लाजिमी है। इस फेहरिस्त में जिंदल स्टील जेएसडब्ल्यू और सिंघल स्काई एलाय जैसे बड़े घराने डिपार्टमेंट के रडार में आए है। बताया जाता है कि सम्बंधित उद्योगों के खिलाफ जांच में पाए गए पुख्ता सबूतो की कुंडली बनाकर कोर्ट में पेश किया गया है। इसके कारण कड़ी कार्रवाई से बच पाना गुनाहगार फैक्ट्रियों के लिए एक तरह से नामुमकिन होगा।सभी के विरुद्ध1996 की धारा 44
इन फैक्ट्रियों के खिलाफ भी जुर्म दर्ज
जिंदल स्टील के सब्यसाची बंधोपाध्याय,ललित कुमार गोयल ,एसएस स्टाल एन्ड पॉवर के अशोक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल,एनआर इस्पात के मोहित मिश्रा, स्काई एलाय के विकास कुमार अग्रवाल, सिंघल स्टील के विनय कुमार शर्मा ,सालवी इंटरप्राइजेस के एसके पांडेय समेत अन्य कारखाना प्रबंधक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है