Saturday, October 25, 2025
Home शिक्षा चक्रधरनगर क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला…अम्बेडकर चौक की दुकानों को रात के अंधेरे में आग के हवाले करने वाले आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई के बजाय छोड़ा….सीसीटीवी में आरोपी के एक एक गुनाह की तस्वीर कैद…आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई न होने से लोगों में भारी आक्रोश…

चक्रधरनगर क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला…अम्बेडकर चौक की दुकानों को रात के अंधेरे में आग के हवाले करने वाले आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई के बजाय छोड़ा….सीसीटीवी में आरोपी के एक एक गुनाह की तस्वीर कैद…आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई न होने से लोगों में भारी आक्रोश…

by Surendra Chauhan

चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर प्रतिमा के पास एक सेलून की दुकान में असामाजिक तत्व ने पेट्रोल डाल कर आग लगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने समय रहते आग बुझा दिया। जिससे बड़ी घटना टल गई अन्यथा कई और दुकान इसके जद में आ जाती। लोगों की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी को अपने साथ थाने भी ले गई। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे इस क्षेत्र में सामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है।। आगजनी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद है। घटना तीन चार दिन पुरानी है। पुलिस के आला अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

You may also like