Saturday, October 25, 2025
Home शिक्षा RKM पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा…ऊंचाई से गिरकर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत…सात मजदूर गंभीर रूप से घायल…सक्ति जिले के डभरा ब्लॉक में है प्लांट…40 मीटर ऊंचाई पर केबल टूटने से एक साथ 10 मजदूर लिफ्ट से नीचे गिरे…

RKM पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा…ऊंचाई से गिरकर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत…सात मजदूर गंभीर रूप से घायल…सक्ति जिले के डभरा ब्लॉक में है प्लांट…40 मीटर ऊंचाई पर केबल टूटने से एक साथ 10 मजदूर लिफ्ट से नीचे गिरे…

by Surendra Chauhan

सक्ती जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित फॉर्टिस जिंदल अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। इस दौरान प्लांट में लगे लिफ्ट में 10 मजदूर सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर ऊंचाई तक पहुंचना था लेकिन 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक लिफ्ट का केवल टूट गया और लिफ्ट ऊंचाई से जमीन पर गिरा। इस दौरान लिफ्ट में मौजूद 10 मजदूर चपेट में आ गए। घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। फिलहाल बाकी के सभी सातों मजदूरों का रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के नाम अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार है। जबकि सात अन्य घायल मजदूरों में बबलू प्रसाद गुप्ता राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम है। घटना में रतन और बलराम की हालत भी नाजुक है जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी की हालत भी चिंताजनक है। फिलहाल सभी का इलाज फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा

You may also like