





रायगढ़।बदलता छत्तीसगढ़….खरसिया विधानसभा में देर से ही सही लेकिन सूबे के वित्तमंत्री ओपी चौधरी की एंट्री हो गई।एंट्री भले ही हाई स्कूल अतिरिक्त भवन के भूमि पूजन के बहाने हुई हो।मगर इस एंट्री का इंतजार लंबे अर्से से किया जा रहा था। इसी मद्देनजर खरसिया विधानसभा के कद्दावर माने जाने वाले नेताओं का जमघट लग गया। चाहे फिर वह महेश साहू हो या फिर रविन्द्र गबेल,सनत नायक,विजय अग्रवाल हो।कमोबेश सभी नेताओं के जमावड़ा और रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओ में एक नया जोश भर दिया है। बता दे
आज रायगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत डोंगीतराई में 70 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया