Wednesday, January 14, 2026
Home शिक्षा ये मांड नदी का देवरी घाट है…. यहाँ सरकार का नही ,रेत तस्करों का राज चलता है…इन्हें न तो पुलिस का डर और न ही प्रशासन का कोई ख़ौफ़..इनका अपना कानून अपना साम्राज्य…जिसने खिलाफत की उसका मटियामेट तय…डंडे के दम पर गांव के व्यस्तम मार्ग पर ट्रकों से रेत परिवहन…ग्रामीण परेशान..पुलिस नही लेती कोई एक्शन…तीन ग्राम पंचायतों के लोगों ने संयुक्त एकजुटता लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन…कहा साहब हमे मुक्ति दिला दो ये गुंडे है मना करने पर मारना पीटना आम है…

ये मांड नदी का देवरी घाट है…. यहाँ सरकार का नही ,रेत तस्करों का राज चलता है…इन्हें न तो पुलिस का डर और न ही प्रशासन का कोई ख़ौफ़..इनका अपना कानून अपना साम्राज्य…जिसने खिलाफत की उसका मटियामेट तय…डंडे के दम पर गांव के व्यस्तम मार्ग पर ट्रकों से रेत परिवहन…ग्रामीण परेशान..पुलिस नही लेती कोई एक्शन…तीन ग्राम पंचायतों के लोगों ने संयुक्त एकजुटता लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन…कहा साहब हमे मुक्ति दिला दो ये गुंडे है मना करने पर मारना पीटना आम है…

by Surendra Chauhan

बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़/ रायगढ़ विकासखण्ड के डूमरपाली देवरी इन दिनों रेत माफियाओं का सबसे मुफीद अड्डा बना हुआ है। मांड नदी के तट पर बनाये गए अघोषित तट से रोजाना सैकड़ो टन रेत का उत्खनन किया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि खनिज विभाग द्वारा इसे न घाट घोषित किया गया है और न किसी तरह लाइसेंस जारी किया गया है।

बावजूद इसके बगैर किसी ख़ौफ़ के रेत माफियाओं के अलग अलग गुट ने बारिश के बाद से ही अपना कब्जा बढ़ाना शुरू कर दिया है। स्थानीय देवरी सरपंच समेत आसपास के ग्रामीणों ने जब रेत माफियाओं की खिलाफत की तो उल्टा उन्हें मारने पीटने की धमकी दी जा रही है। इधर लगातार बढ़ती परेशानी के मद्देनजर ग्रामीणों ने अवैध रेत घाट को बंद कराने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

You may also like