Thursday, January 22, 2026
Home शिक्षा ब्रेकिंग …एक्सिस बैंक में लूट। मैनेजर को चाकू मारकर रूपये ले उड़े लुटेरे।पुलिस ने की मुख्य मार्गों की नाकेबंदी। ग्राहक बनकर पहुंचे थे लूटेरे।।

ब्रेकिंग …एक्सिस बैंक में लूट। मैनेजर को चाकू मारकर रूपये ले उड़े लुटेरे।पुलिस ने की मुख्य मार्गों की नाकेबंदी। ग्राहक बनकर पहुंचे थे लूटेरे।।

by Surendra Chauhan

रायगढ़। रायगढ़ शहर के एक्सिस बैंक से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल ढिमरापुर रोड पर बजाज शो रूम के बगल में स्थित एक्सिस बैंक में आज सुबह सवेरे ग्राहक बनकर पहुंचे लूटेरो ने मैनेजर को चाकु मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार की सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट मोड़ पर आ गई है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गो पर कड़ी नाकाबंदी करते हुए अपराधियो की पतासाजी शुरू कर दी है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक बैंक से कितने रुपयों की लूट हुई है इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पायेगा।।

You may also like