Sunday, June 29, 2025
Home शिक्षा गांधी जयंती के पहले शुरू हुआ स्वच्छता अभियान।स्काई एलॉयस कम्पनी ने स्कूली बच्चों को सौपा स्वच्छता कीट।स्वच्छ जल के लिए टेमटेमा,सेन्द्रीपाली,कनमुरा स्कूल और चपले हॉस्पिटल में लगाया आरओ।

गांधी जयंती के पहले शुरू हुआ स्वच्छता अभियान।स्काई एलॉयस कम्पनी ने स्कूली बच्चों को सौपा स्वच्छता कीट।स्वच्छ जल के लिए टेमटेमा,सेन्द्रीपाली,कनमुरा स्कूल और चपले हॉस्पिटल में लगाया आरओ।

by Surendra Chauhan

रायगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती से पहले आज 1 अक्टूबर को देशभर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत टेमटेमा स्थित स्काई एलॉयस कम्पनी द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्कूली बच्चों को स्वच्छता कीट वितरित किया गया।टेमटेमा सेन्द्रीपाली और कनमुरा गांव के स्कूलों में कम्पनी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए बापू की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कम्पनी के महाप्रबंधक संजय त्रिपाठी और दिग्विजय पटेल ने स्कूल में स्वच्छ जल की व्यवस्था के लिए आरओ मशीन सुपुर्द किया। अधिकारी द्वय ने बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों को जीवन मे स्वच्छता जरूरी के मूलमन्त्र को आत्मसात करने पर जोर दिया। बच्चों को टॉवेल, ब्रश,सेनिटाइजर,साबुन ,बिस्किट और अन्य सामान प्रदान करते हुए इस्तेमाल की बात कही। गांधी जयंती के पहले किए गए कम्पनी के स्वच्छता कार्यों को लेकर क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।।

You may also like