Wednesday, July 2, 2025
Home शिक्षा EXCLUSIVE…भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को हराने कांग्रेस ने रणनीति में किया बदलाव.. बदला जाएगा चेहरा…प्रकाश नायक की जगह महिला प्रत्याशी को दिया जाएगा टिकट…प्रत्याशी चयन करने दिल्ली से दोबारा आएगी चयन टीम..महापौर जानकी काटजू का नाम सबसे आगे…कांग्रेस जानकी काटजू को बना सकती है उम्मीदवार। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

EXCLUSIVE…भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को हराने कांग्रेस ने रणनीति में किया बदलाव.. बदला जाएगा चेहरा…प्रकाश नायक की जगह महिला प्रत्याशी को दिया जाएगा टिकट…प्रत्याशी चयन करने दिल्ली से दोबारा आएगी चयन टीम..महापौर जानकी काटजू का नाम सबसे आगे…कांग्रेस जानकी काटजू को बना सकती है उम्मीदवार। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

by Surendra Chauhan

रायगढ़। कांग्रेसी गलियारों से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। खासकर रायगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के सामने आने के बाद कांग्रेस ने अचानक से अपनी रणनीति में बदलाव कर दिया है। इसी रणनीति के मद्देनजर मौजूदा विधायक प्रकाश नायक की जगह अब किसी महिला नेत्री को टिकट दिए जाने की रणनीति को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। भरोसेमंद सूत्रों का दावा है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रत्याशी चयन के लिए बाकायदा कांग्रेस की एक चयन टीम रायगढ़ न सिर्फ आएगी बल्कि कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उम्मीदवार का नाम भी फाइनल करेगी।

29 नाम हो चुके है रिजेक्ट

रायगढ़ विधानसभा की ओर से दावेदारों के 29 नाम आलाकमान के पास गए थे। जिसमे से 26 नामो को रिजेक्ट कर 3 नाम को फाइनल किये गए थे। प्रकाश नायक,अरुण गुप्ता और संगीता गुप्ता में से किसी एक नाम को उम्मीदवार घोषित करना था। लेकिन इसी बीच पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस ने अचानक से तय किए गए तीनों नामो को रिजेक्ट कर दिया है। अब तलाश एक दमदार महिला प्रत्याशी की है। इसके लिए बाकायदा जांच टीम बना द8 गई है।

महापौर जानकी काटजू पर टिकी निगाहें

अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो रायगढ़ विधानसभा से महिला प्रत्याशी के तौर पर जानकी काटजू कांग्रेस की उम्मीदवार घोषित हो सकती है। इस बाबत बकायदा सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी है। शहर की विकासगाथा को आगे बढ़ाने में महापौर जानकी काटजू का अहम रोल है। इसे कांग्रेस भुनाने की फिराक में है।

महिला उम्मीदवार क्यो जरूरी

रायगढ जिले के चारो विधानसभा में उमेश पटेल,लालजीत सिंह राठिया जैसे विधायको के नाम तय है। अब रायगढ़ और लैलूंगा में से किसी एक जगह में महिला प्रत्याशी को घोषित करना जरूरी है। बीजेपी ने लैलूंगा से पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया की पत्नी सुनीति राठिया को मैदान पर उतारा है। इसलिए अब रायगढ़ में कांग्रेस महिला प्रत्याशी उतारने पर जोर दे रही है।

You may also like