Tuesday, July 1, 2025
Home शिक्षा आम आदमी पार्टी में दो फाड़…रायगढ़ विधानसभा में गोपाल बपोड़िया को प्रत्याशी बनाने से है नाराज…किसान नेता लल्लू सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान..ओबीसी विंग के प्रदेश सह सचिव ने दिया समर्थन। पार्टी पर लगाया आरोप कांग्रेस के इशारे पर आलाकमान ले रही फैसला।पढ़िये पूरी रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी में दो फाड़…रायगढ़ विधानसभा में गोपाल बपोड़िया को प्रत्याशी बनाने से है नाराज…किसान नेता लल्लू सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान..ओबीसी विंग के प्रदेश सह सचिव ने दिया समर्थन। पार्टी पर लगाया आरोप कांग्रेस के इशारे पर आलाकमान ले रही फैसला।पढ़िये पूरी रिपोर्ट

by Surendra Chauhan

रायगढ़।। आम आदमी पार्टी में दो फाड़ हो गया है।दरअसल रायगढ़ विधानसभा में गोपाल बापोड़िया को प्रत्याशी घोषित करते ही एक धड़ा नाराज हो गया है। किसान नेता लल्लू सिंह ने साफतौर से कहा कि अगर पार्टी प्रत्याशी नही बदलती है तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के आलाकमान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है। इस दौरान ओबीसी विंग के प्रदेश सह सचिव राजीव रतन गुप्ता, भूत पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल सहित काफी अधिक संख्या में समर्थक मौजूद थे।

You may also like