रायगढ़।आपके बीच मैं सदैव आपके सुख दुख में खड़ा रहा।आपके बताए विकास कार्यों को पूरा किया गया।अब एक बार फिर मैं आप लोगो के बीच आपका आशीर्वाद लेने उपस्थित हुआ हू।कांग्रेस ने सदैव गांव,गरीब,किसान ,मितान,युवा वर्ग के लिए काम किया है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार द्वारा हमेशा ही अपने वायदों से आगे बढ़कर काम किया है।अपने 15 वर्षो के कार्यकाल में जहा भाजपा द्वारा धान की कीमत में वृद्धि नही की गई।वही कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा के अनुरूप जहा 3 वर्षो तक धान की कीमत प्रति क्विंटल 25सौ प्रदान करने के उपरांत 26 सौ 40 रुपए प्रदान किया गया।वही एक बार फिर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के साथ हो 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रदान किया जाएगा।यही नहीं 2 सौ यूनिट तक बिजली बिल की छूट होगी।बच्चे के जी से पी जी तक शिक्षा मुफ्त में कर पाएंगे।साढ़े 17 लाख परिवारों को आवास योजना का लाभ मिलेगा।यही नहीं कांग्रेस सरकार द्वारा जहा किसानों का ध्यान रखा है।वही अपने घोषणा पत्र में भूमिहीन भाईयो के लिए भी राशि 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने घोषणा की गई है।साथ ही साथ स्वसहायता समूहों के बहनों का कर्ज भी माफ होगा।
प्रदेश कांग्रेस की घोषणाओं से उत्साहित आमजन
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक कांग्रेस को जीत दिलाने एवम प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने लगातार जनसंपर्क के माध्यम से लोगो से आशीर्वाद ले रहे है।इसी तारतम्य में उन्होंने अपने अभियान के तहत पुसौर अंचल के ग्राम गुडु,सरायपाली, ओढ़ेकेरा,ठाकुरपाली,केशापाली पहुंच जनजन से आशीर्वाद प्राप्त किया।विदित हो कि
कांग्रेस सरकार द्वारा 5 वर्ष किसानों के कर्ज माफी व धान के कीमत में वृद्धि की घोषणा को प्रदेश में सरकार बनते ही पूरा किया गया।वही एक बार फिर कांग्रेस की घोषणा पत्र में धान की कीमत 3 हजार प्रति क्विंटल के साथ ही किसानों और महिला स्वसह्यता समूहों के कर्ज माफी की घोषणा की गई है।जिसे लेकर किसान वर्ग में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।इसके साथ ही भूमिहीनों की राशि 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार के साथ बी पी एल कार्ड धारियों के लिए 10 लाख तक मुफ्त इलाज के वायदे से ग्रामीणजनों का विश्वास एक बार फिर कांग्रेस सरकार के ऊपर बढ़ता देखने को मिल रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से आशीष जयसवाल,गोपी चौधरी,खीर सागर पाइक,हरिहर साहू, भुवनेश्वर साहू, डोलेस्वर गुप्ता,लक्ष्मीनारायण पटेल,विकास चौधरी,लक्ष्मीकांत पाइक, सुमित सिंह,शिव चौहान,विधान चौहान,रितेश सिंह,चंद्रशेखर चौधरी,किरण पंडा,विवेक सिंघानिया,आशीष केसरी,कन्हैया मेहर परमजीत सिंह पम्मी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।