रायगढ़। स्वास्थ्य खराब होने पर उसे देखने उसके गांव नहीं पहुंचे स्टूडेंट्स को शिक्षक द्वारा समय आने पर देख लेने की धमकी दी गई है। फिजिक्स के शिक्षक द्वारा इस तरह धमकी देने से अब स्टूडेंट्स को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। पूरा मामला रायगढ विकासखण्ड के कछात हायर सेकेंडरी स्कूल का है।छात्रों के अभिभावक गंभीरता को देखते हुए मामले की शिकायत जिला शिक्षाधिकारी से करने का मन बना रहे है।
दरअसल कछार स्कूल में फिजिक्स के लेक्चरर पद पर हरिशंकर पटेल पदस्थ है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उनकी चुनावी ड्यूटी लगाई गई थी,लेकिन उन्होंने मेडिकल अवकाश ले लिया। इस बीच उनकी तबीयत खराब हुई।। तबीयत खराब होने पर उन्होंने इसकी सूचना प्रिंसिपल को दी थी। स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर कुछ शिक्षकों और छात्रों ने उनका कुशलक्षेम पूछा था और उनके घर भी देखने गए थर। लेकिन उनके ही संकाय के अधिकांश स्टूडेंट्स जानकारी के अभाव में उनके घर नही पहुंच पाए । इससे गुरुजी नाराज हो गए। वे इस कदर नाराज हुए की उन्होंने अपनी नाराजगी स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में निकाली। गुरूजी ने अपने स्टूडेंट्स को एक तरह से धमकी देते हुए समय आने पर देख लेने की धमकी दी। चूंकि हरीशंकर पटेल फिजिक्स के लेक्चरर है।परीक्षा के समय प्रेक्टिकल अंक देना उन्हीं के जिम्मे है। यही वजह है कि शिक्षक की धमकी के बाद स्टूडेंट्स भयभीत हो गए है।उन्हें डर सता रहा है कि कही टीचर उन्हें फैल न कर दे। बहरहाल जानकारी मिलने के बाद छात्रों के परिजन बेहद आक्रोशित हो गए है।