रायगढ़।। खरसिया क्षेत्र के जेएसडब्ल्यू प्लांट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। महराज रोड कैरियर की गाड़ियों को रंगे हाथ स्पंज चोरी करते दबोचा गया है। ट्रक क्रमांक CG13D3991 में पायलट के नीचे स्पंज को छिपाकर ले जाया रहा था। लेकिन चौकस सिक्युरिटी ने सजगता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि ट्रक पकड़ाते ही मौके से ड्राइवर फरार हो गया है।जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
बताया जाता है कि जेएसडब्ल्यू से गेरवानी के लिए महराज रोड कैरियर को पायलट परिवहन के लिए ट्रांसपोर्टिंग टेंडर मिला हुआ है। इसके लिए बाकायदा कम्पनी की ओर से निर्धारित राशि टन के हिसाब से सम्बंधित ट्रांसपोर्ट कम्पनी को मासिम जारी होती थी। बावजूद उसके अधिक मुनाफा कमाने के फेर में ट्रांसपोर्टर कम्पनी के कर्मचारियों से साठगांठ कर अपने ट्रकों में पायलट के नीचे स्पंज छिपाकर कम्पनी से बेरोकटोक बाहर निकाला जा रहा था। स्पंज चोरी का गोरखधंधा पिछले कई सालों से चल रहा था। बहरहाल कम्पनी प्रबंधन रंगे हाथ पकड़ाने वाले ट्रांसपोर्ट कम्पनी के खिलाफ ब्लैक लिस्ट करने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
चोरो ने जेएसडब्ल्यू को घाटा पहुँचाया
कबाडियों और चोरो की गिद्ध नजर जेएसडब्ल्यू प्लांट पर लगी हुई है। इस कार्य मे उनका साथ कम्पनी के वे अधिकारी भी दे रहे है जो कम्पनी से लाखों पेमेंट लेने के बाद भी शार्ट तरीके से लाखों रुपये कमा रहे है। अधिकारी और कबाडियों की इसी साठगांठ के कारण ही मोनेट से जेएसडब्ल्यू बनी कम्पनी लगातार घाटे में जा रही है।
कई सालो से चल रहा था धंधा
पायलट की आड़ में स्पंज चोरी का गोरखधंधा कई सालों से चल रहा था। इसकी जानकारी कम्पनी आलाकमान को थी।बावजूद इसके इन चोरो को पकड़ने कोई कवायद नही की गई थी।नतीजतन लगातार पायलट के साथ स्पंज की चोरी जारी थी।