Friday, November 22, 2024
Home शिक्षा एसडीओपी ने लगाया चौका तो टीआई ने छक्के लगाकर की शुरूआत। सदभावना मैच में पुलिस अधिकारियों ने किया परफॉर्मेंस… पहला मुकाबला जीते तो दूसरे मैच में खाई शिकस्त। पढ़िए किस थाने में पुलिस कर्मचारियों ने किया कमाल….

एसडीओपी ने लगाया चौका तो टीआई ने छक्के लगाकर की शुरूआत। सदभावना मैच में पुलिस अधिकारियों ने किया परफॉर्मेंस… पहला मुकाबला जीते तो दूसरे मैच में खाई शिकस्त। पढ़िए किस थाने में पुलिस कर्मचारियों ने किया कमाल….

by Surendra Chauhan

रायगढ़। अब तक पुलिस के अधिकारियों को क्राइम कन्ट्रोल करने फ्रंट फूट पर बल्लेबाजी करते देखा गया है। लेकिन इन सबसे इत्तर क्रिकेट प्रतियोगिता में भी पुलिस बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए बेहतर परफॉर्मेंस कर रही है। दरअसल पूरा माजरा भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। नहर पाली में चल रही क्रिकेट स्पर्धा में कप्तान एसडीओपी प्रभात पटेल की अगुवाई में भूपदेवपुर थाना की टीम पार्टीसिपेट के लिए पहुंची थी। पहला मुकाबला लीजेंड नहर पाली के साथ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए थाना भूपदेवपुर ने शानदार 64 रन बनाए थे। इसमें एसडीओपी प्रभात पटेल के लगातार दो गेंदों में चौके और टीआई राजेश जांगड़े द्वारा लगाए गगनचुंबी छक्के शामिल थे।। विपक्षी टीम 27 रनों से मैच हार गई। जबकि दूसरा मैच कीरितमाल इलेवन के साथ था। इस मैच में पुलिस टीम द्वारा बनाए गए 58 रनों के जवाब में सलामी जोड़ी की अविजित साझेदारी की बदौलत 10 विकेट से भूपदेवपुर थाना को शिकस्त दी।।

जागरूकता जरूरी -एसडीओपी

नहरपाली क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और दर्शकों को जागरूक करने के लिए मैदान पर ही चलित थाना लगाया गया था। इस मौके पर एसडीओपी प्रभात पटेल ने लोगो को जागरूक करते हुए साइबर क्राइम से सतर्क रहने और यातायात नियमों के पालन करने की नसीहत दी।

You may also like