Friday, November 22, 2024
Home शिक्षा रायगढ़ के पुलिस जवान बसंत और जसवंत टोप्पो ने किया कमाल..एकलव्य शूटिंग एकेडमी में साधा कांस्य पर निशाना…10 मीटर पिस्टल और रायफल स्पर्धा में झटक लिए ब्रॉन्ज…प्रदेश के 130 चुनिंदा निशानेबाजों के बीच छिड़ी थी वर्चस्व की जंग…

रायगढ़ के पुलिस जवान बसंत और जसवंत टोप्पो ने किया कमाल..एकलव्य शूटिंग एकेडमी में साधा कांस्य पर निशाना…10 मीटर पिस्टल और रायफल स्पर्धा में झटक लिए ब्रॉन्ज…प्रदेश के 130 चुनिंदा निशानेबाजों के बीच छिड़ी थी वर्चस्व की जंग…

by Surendra Chauhan
    रायपुर पुलिस द्वारा एकलव्य शूटिंग एकेडमी रक्षित निरीक्षक केंद्र में आयोजित  3 दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के आरक्षक से लेकर डीएसपी रैंक के लगभग 130 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया, जिसमें राजपत्रित अधिकारियों और महिला वर्ग के लिए 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल में अलग-अलग इवेंट था। प्रतियोगिता का शुभारंभ  छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री  विजय शर्मा  के द्वारा किया गया। उद्घाटन पर गृहमंत्री द्वारा  सभी हथियारों से फायरिंग कर अपनी रुचि जाहिर कर प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई थी । इस  प्रतियोगिता में रायगढ़ पुलिस के अजाक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बसंत पाण्डेय ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक जसवंत टोप्पो  ने 10 मीटर रायफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया गया है।

इसके पूर्व प्रधान आरक्षक बसंत पांडे ने दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया मास्टर गेम दिल्ली में भाग लेकर सिल्वर मैडल प्राप्त किये थे ।

You may also like