Friday, November 22, 2024
Home शिक्षा 10 साल बाद आखिरकार सिटी कोतवाली नींद से जागी… पहली बार संजय मार्केट के बदनाम “छईहा भुईया,” में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़…पुलिसिया रेड में …73 क्वार्टर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त…

10 साल बाद आखिरकार सिटी कोतवाली नींद से जागी… पहली बार संजय मार्केट के बदनाम “छईहा भुईया,” में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़…पुलिसिया रेड में …73 क्वार्टर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त…

by Surendra Chauhan
     रायगढ़। आखिरकार शहर के संजय मार्केट के बीचोबीच बगैर किसी ख़ौफ़ के संचालित हो रहे अवैध बार का भंडाफोड़ देर से सही लेकिन कोतवाली पुलिस ने कर ही दिया है। बता दे यह वही होटल छइयां भुईया है जंहा दिन के उजाले से लेकर रात के अंधियारे तक शराब की बिक्री हो रही थी। ये अलग बात थी कि इसके लिए कस्टमरों को जेबे अधिक ढीली करनी पड़ती थी।।खास बात तो यह है कि इस होटल में दस साल से अधिक हो गए लेकिन पुलिसिया कार्रवाई का अकाल ही देखा गया था। ऐसे में पहली बार जिस तरह कार्रवाई हुई है उससे हड़कंप मचना लाजिमी है।
सोमवार की रात थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर संजय मार्केट के छुईया-भुईया होटल (भोजनालय) में शराब रेड कार्यवाही किया गया । होटल में टेबल के नीचे दो प्लास्टिक बोरी से 73 पाव देशी, अंग्रेजी शराब और 3 बियर बोतल *जुमला कीमत करीब ₹7,780  का शराब* बरामद कर जप्त किया गया है । होटल चलाने वाले वसीम मोहम्मद पिता बरकत मोहम्मद उमर 38 साल निवासी बीडपारा रायगढ़ पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही की गई है ।

        वहीं एक अन्य कार्यवाही में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा रात्रि करीब 08 बजे आरोपी अमित कुमार बाला पिता अरुण कुमार बाला उम्र 26 साल निवासी चांदमारी मछली फार्म के पास रायगढ़ को पर्ल ग्रांड स्कूटी सीजी 13 ए.वाई. 6306 में अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन करते पकड़ा गया है । आरोपी के कब्जे से *34 पाव देशी/अंग्रेजी शराब (कीमत ₹3320) जप्त* किया गया है । इन शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपरीक्षक इगेश्वर यादव, गौतम सिंह ठाकुर, आरक्षक उमाशंकर सिंह, कीर्ति सिंह राजपूत और संतोष कुमार जायसवाल शामिल थे ।

You may also like