Friday, November 22, 2024
Home शिक्षा रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने उनके बीच पहुंचे….बीजेपी प्रत्याशी ने कहा पूरे देश में मोदी गारंटी की लहर है…गारंटी के दम पर रायगढ़ लोकसभा में 5 लाख वोटों से जीतने का ठोका दावा…इधर कांग्रेस जारी की पहली सूची पूर्व सीएम समेत भुपेशराज के कैबिनेट चेहरों को मैदान पर उतारा..अब मुकाबला दिलचस्प….

रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने उनके बीच पहुंचे….बीजेपी प्रत्याशी ने कहा पूरे देश में मोदी गारंटी की लहर है…गारंटी के दम पर रायगढ़ लोकसभा में 5 लाख वोटों से जीतने का ठोका दावा…इधर कांग्रेस जारी की पहली सूची पूर्व सीएम समेत भुपेशराज के कैबिनेट चेहरों को मैदान पर उतारा..अब मुकाबला दिलचस्प….

by Surendra Chauhan

रायगढ़। एक मामूली आम कार्यकर्ता को जब सांसद का प्रत्याशी बनाया जाए तो यह संभव सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। पार्टी का हर कार्यकर्ता का रोल काफी अहम है। उन्हें किस भूमिका में कहा तैयार करना है कहा रखना है। इसे सांचे में फीट करना बीजेपी को बखूबी आता है। उपरोक्त बातें रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने साफतौर से कहा कि पूरे देश मे मोदी गारंटी की लहर है। लहर जिस तरह सुनामी बन रहा है उससे साफ है कि इस बार 400 का जादुई आंकड़ा पार तो होगा ही साथ ही छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सुफ़ड़ा ही साफ हो जाएगा। 11 की 11 सीटें बीजेपी जीतेगी। रही बात रायगढ़ लोकसभा की तो भाजपा के इस गढ़ में पांच लाख वोटों से प्रचंड जीत हासिल होगी। इसके लिए वे पूरी तरह से आश्वस्त है।

सामान्य किसान है राधेश्याम

घरघोड़ा प्रखंड के छरराटांगर के रहने वाले राधेश्याम राठिया बेहद मामूली पृष्टभूमि के ग्रामीण किसान है। उनके लिए राजनीति व्यापार नही बल्कि एक सेवा धर्म है।अपने इसी धर्म का निर्वहन करते हुए पिछले 25 सालों से बगैर किसी स्वार्थ के लगातार वे लोगों की सेवा कर रहे है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके गृहग्राम स्थित उनके घर में रोजाना 50 से 100 लोगों का न सिर्फ भोजन बनाया जाता है बल्कि उन्हें बकायदा खुद परोसते हुए खाना भी खिलाया जाता है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आमलोगों के बीच उनकी पैठ काफी गहरी है। सरल सौम्यता और व्यवहारकुशलता उनकी पहचान है। यही वजह है कि राधेश्याम के नाम की घोषणा होते ही उनकी जीत पक्की मानी जा रही है।

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनावी रणभेरी बजते ही राजनीतिक दल अपने तरकशों से तीर निकालने लगे है। छत्तीसगढ़ में शतरंज की बिसात बिछाते हुए पहला दांव भाजपा ने किया है। जिसमे न न सिर्फ अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है बल्कि उन्हें चुनावी तैयारियों में भी लगा दिया है। इस बीच कांग्रेस ने रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव समेत 6 सीटों पर देर से सही लेकिन अब अपनी पहली सूची जारी कर दी है।राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व नगरीय मंत्री शिवकुमार डहरिया को जांजगीर चाम्पा जबकि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से मैदान पर उतारने की घोषणा कर दी है। बहरहाल देर से सही लेकिन जिस तरह कांग्रेस ने कांग्रेस शासन काल के प्रमुख चेहरों को मैदान पर उतारा है उससे मुकाबला अब काफी दिलचस्प हो चला है।

You may also like