Monday, November 25, 2024
Home शिक्षा #इंटरस्टेट बॉर्डर मीटिंग# लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अंतराज्यीय सीमा सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हुई चर्चा…संयुक्त कार्यवाही के लिए बनाई गई विशेष रणनीति…. रायगढ़ में आयोजित इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग में शामिल हुए रायगढ़ और उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती जिलों के पुलिस और ऑफिसर्स…

#इंटरस्टेट बॉर्डर मीटिंग# लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अंतराज्यीय सीमा सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हुई चर्चा…संयुक्त कार्यवाही के लिए बनाई गई विशेष रणनीति…. रायगढ़ में आयोजित इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग में शामिल हुए रायगढ़ और उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती जिलों के पुलिस और ऑफिसर्स…

by Surendra Chauhan

#

  *09 मार्च, रायगढ़* । चुनाव आयोग एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप आज दिनांक 09.03.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ के मीटिंग कक्ष में अंतरराज्यीय बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया । बैठक में हेडक्वाटर डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी, एसडीपीओ बृजराजनगर श्री चिंतामणी प्रधान तथा थाना प्रभारी रेंगाली, चौकी प्रभारी कनकतूरा, कौंधेकेला एवं थाना प्रभारी चक्रधरनगर, पुसौर, जूटमिल, प्रभारी चुनाव सेल और प्रभारी जिला विशेष शाखा शामिल हुए । 

       बैठक में अधिकारियों ने इंटर स्टेट बॉर्डर पर संयुक्त चेक पोस्ट लगाकर चुनाव प्रभावित सामाग्रियों की जांच हेतु तीनों पहर तैनाती पर चर्चा किया गया । इन चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी तथा सरहदी क्षेत्रों में आसूचना संकलन सुदृष्ठ करने एवं सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही को लेकर दोनों जिला के पुलिस अधिकारियों के बीच निरंतर संपर्क एवं समन्वय हेतु व्हाटसअप ग्रुप तैयार किया गया है जिसमें दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर जोड़े गये । निकटवर्ती लोकसभा चुनाव के पूर्व दोनों राज्यों में छिपकर रह रहे फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के लिए सहमति बनी ।

You may also like