रायगढ़। खरसिया क्षेत्र के दर्रामुड़ा स्थित एसकेएस पॉवर जेनेरेशन में धूमधाम से राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान न केवल विभिन्न आयोजन किए गए बल्कि प्रतिभागियों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें पुरूस्कार से भी नवाजा गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अमर सिंह द्वारा कर्मचारियों को संबोधित कर उन्हें जागरूक रहने के साथ साथ सुरक्षा संसाधनों की अधिकाधिक उयोगिता पर जोर देने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि किसी भी संयंत्र की सफलता उसके कर्मचारियों की मेहनत और सुरक्षा पर निर्भर करती है। हम जिस तरह सुरक्षित रहकर मेहनत करेंगे ठीक उसी तरह सयंत्र भी कामयाबी के शिखर की ओर अग्रसर होगा।
गौरतलब है कि, वर्ष 2024 की थीम ‘ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान केन्द्रित के साथ दिनांक 4 मार्च को सस्थान के विभिन्न विभागों के श्रमिकों द्वारा बैनर पोस्टर के साथ जय सुरक्षा के नारों के साथ सेफ्टी मार्च किया जाकर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभी श्रमिक एवं कर्मचारीगण तथा सभी विभाग प्रमुखों एवं महाप्रबंधक एच आर एवं एडमिन विभाग अमर सिंह की उपस्थिति में संस्थान के फायर एण्ड सेफ्टी विभाग प्रमुख एस. के मनी द्वारा सेफ्टी ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित सभी श्रमिकों, कर्मचारियों एवं विभाग प्रमुखों द्वारा सेफ्टी शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभी श्रमिक एवं कर्मचारीगण तथा सभी विभाग प्रमुखों को बैच लगाकर एवं सुरक्षा पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह सुरक्षा उपकरणों के उपयोग का दैनिक जीवन में महत्व के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों ने बारी बारी से संयंत्र में सुरक्षा सस्कृति के प्रति जागरूकता के सबंध में अपने विचार व्यक्त कियें जिसमें देवाशीष मोहापात्रा, दीपक झा, नवीन वर्मा, प्रमोद सिंह, आशीष बुधिया, राम आचार्यवर रमाकांत डनसेना प्रमुख थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उदयोगी एवं डेल्टा प्लस कंपनी द्वारा सुरक्षा पीपीई की प्रदर्शनी भी लगाई गई। दिनाक 5 मार्च 2024 को खामिया ढूँढो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सी एच पी से राहुल कुमार पाण्डेय प्रथम स्थान राजेश कुमार पटेल द्वितीय स्थान अमर पटेल तृतीय व चतुर्थ स्थान वेद कुमार पटेल ने प्राप्त किया। सयंत्र परिसर में दिनांक 6 मार्च 2024 को असुरक्षित कार्यप्रणाली का कार्टून प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें फायर एवं सेफ्टी विभाग के नरेन्द्र कुमार पटेल प्रथम स्थान सी एच.पी. के राहुल कुमार पाण्डे द्वितीय स्थान, फायर एवं सेफ्टी विभाग के श्याम कुमार रात्रे तृतीय स्थान एवं चतुर्थ स्थान फायर एवं सेफ्टी विभाग के पुरुषोत्तम पटेल एवं सी एच दी के के वैष्णव ने प्राप्त किया। संयंत्र परिसर में दिनांक 7 मार्च 2024 को सेफ्टी स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीटीजी के जगदीश पटेल.सी एच पी के कार्तिकेश्वर द्वितीय स्थान, बीटीजी के सत्यवान राठौर तृतीय स्थान, बीटीजी के राम कुमार गुप्ता ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सी एण्ड आई विभाग के बसंत कुमार, द्वितीय स्थान एमएमडी विभाग के चंद्रकांत देवांगन एवं तृतीय स्थान एमएमडी विभाग के गौरव कुमार मिततल ने प्राप्त कियां। संयंत्र परिसर में दिनांक 8 मार्च 2024 को सेफ्टी कविता प्रतियोगिता में बीटीजी के देवेन्द्र गबेल प्रथम स्थान, सी एच पी के विरेन्द्र मिश्रा द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान अभिषेक जायसवाल में प्राप्त किया सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता में योगेन्द्र महत प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान चैतेश्वर पटैल, तृतीय स्थान सी एण्ड आई के संजय कौशिक एवं चतुर्थ स्थान फायर विभाग के त्रिपुरारी कुमार ने प्राप्त किया। सेफ्टी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थानएमएमडी विभाग के शिवम राजपूत, द्वितीय स्थान बीटीजी के देवेन्द्र गबेल. तृतीय स्थान सी एच पी के राहुल पाण्डेय एवं चतुर्थ स्थान सिक्योरिटी विभाग के रुद्रधर बाग ने प्राप्त किया। संयंत्र परिसर में सप्ताह के अंतिम दिवस दिनांक 9 मार्च 2024 को सेफ्टी नाटक का मंचन रखा गया जिसमें बीटीजी विभाग ने प्रथम स्थान एवं सी एच पी विभाग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट सेपटी ट्रेनिंग देने के लिए मो सैफ अर्नव एवं मयंक मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट सेफ्टी कर्मचारी के बतौर टी एम डी के नवीन वर्मा एवं सी एच पी के राकेश द्विवेदी को पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही संयंत्र परिसर में सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अनुशासनात्मक ढंग से कार्य करने वाले 27 ठेका श्रमिकों को नियर मिस, बेस्ट सेफ्टी श्रमिक, टूल बाक्स किट, हाउस कीपिंग के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया । फायर एलार्म एवं प्रोटेक्शन सिस्टम रेडीनेस सपोर्ट के लिए इन्कोटैक एनर्जी के अमित कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। दिनांक 9 मार्च 2024 को ही संयंत्र के महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग श्री अमर सिंह, ऑपरेशन एवं मेटनेस विभाग प्रमुख श्री एम. एस. भगत फायर एण्ड सेफ्टी विभाग प्रमुख श्री एस के मनी सी एच पी विभाग प्रमुख श्री देवाशीष मोहापात्रा, कमल भटटाचार्य, दीपक झा. सुभाष शर्मा, राम आचार्यवर, डॉक्टर नीरज सिंह चंदेल, रूद्रप्रताप सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। सभी मंचस्थ अतिथियों में सुरक्षा को सर्वप्रथम पहली प्राथमिकता देते हुए सभी को प्रेरित कर सुरक्षा को कार्य के दौरान कार्यस्थल पर एवं अपने दैनिक जीवन में इसे अपनाने पर बल दिया। अंत में फायर एवं सेपटी विभा ग के प्रमोद सिंह में सभी का आभार प्रकट किया तथा सुरक्षा पर अपने ब्याख्यान दिये।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में संजय चौधरी, मृगेन्द्र पाण्डेय, अजीत बाजपेयी प्रेम शंकर जनसेना रमाकात डनसेना ,सनत डनसेना, लव पटेल, जितेन्द्र विश्वाल सहित मानव संसाधन विभाग एवं फायर एण्ड सेफ्टी विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण ठेकेदार, ठेका श्रमिक के अलावा महिला श्रमिकों/ कर्मचारियों ने भी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में अपनी भागेदारी निभाई।