Monday, March 17, 2025
Home शिक्षा रायगढ़ लोकसभा से कांग्रेस ने डॉ मेनका सिंह को उतारा मैदान पर….अब बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया से सीधा मुकाबला….कांग्रेस ने इस बार जारी किए गए लिस्ट में पांच प्रत्याशियों के नामों का किया एलान..चार प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के…

रायगढ़ लोकसभा से कांग्रेस ने डॉ मेनका सिंह को उतारा मैदान पर….अब बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया से सीधा मुकाबला….कांग्रेस ने इस बार जारी किए गए लिस्ट में पांच प्रत्याशियों के नामों का किया एलान..चार प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के…

by Surendra Chauhan

रायगढ़।कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 5 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इनमें 4 उम्मीदवार छत्तीसगढ़ से और एक तमिलनाडु से है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह को टिकट दिया है. उनका मुकाबला बीजेपी के चिंतामणि महाराज से होगा. रायगढ़ लोकसभा सीट से डॉ. मेनका देवी सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने बीजेपी के राधेश्याम राठिया मैदान में हैं. बिलासपुर सीट से देवेंद्र सिंह यादव को बीजेपी के तोखन साहू के सामने उतारा गया है. कांकेर सीट से बिरेश ठाकुर को चुनावी समर में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के भोजराग नाग से होगा. तमिलनाडु की मयिलादुथुराई सीट से आर. सुधा को टिकट दिया गया है.

You may also like