Sunday, March 9, 2025
Home शिक्षा नवतपा में पारा पहुंचा 45 पार… ट्रक के केबिन में ड्राइविंग सीट पर बैठे बैठे ही ड्राइवर की मौत..भीषण गर्मी के बीच लू लगने से मौत होने की आशंका…अडानी पॉवर प्लांट परिसर का मामला.. साथी ड्राइवरो ने मचाया हंगामा… परिजनों के आने तक शव को नही उठाने की कर रहे मांग…न पानी, न छांव और न ही गर्मी से बचने के कोई इतंजाम…गाड़ी परिचालकों का हाल बेहाल… ट्रक मालिक को सिर्फ ट्रिप से सरोकार..ड्राइवरो को भीषण गर्मी में ट्रिप लगाने का दे रहे प्रेशर…पुलिस जांच में जुटी…

नवतपा में पारा पहुंचा 45 पार… ट्रक के केबिन में ड्राइविंग सीट पर बैठे बैठे ही ड्राइवर की मौत..भीषण गर्मी के बीच लू लगने से मौत होने की आशंका…अडानी पॉवर प्लांट परिसर का मामला.. साथी ड्राइवरो ने मचाया हंगामा… परिजनों के आने तक शव को नही उठाने की कर रहे मांग…न पानी, न छांव और न ही गर्मी से बचने के कोई इतंजाम…गाड़ी परिचालकों का हाल बेहाल… ट्रक मालिक को सिर्फ ट्रिप से सरोकार..ड्राइवरो को भीषण गर्मी में ट्रिप लगाने का दे रहे प्रेशर…पुलिस जांच में जुटी…

by Surendra Chauhan

रायगढ़।: बड़े भंडार के अडानी पॉवर प्लांट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल प्लांट परिसर में खड़ी एक ट्रक के केबिन से एक ड्राइवर की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। प्रथम दृष्टया मामला गर्मी से मौत होने का प्रतीत हो रहा है। मामले की इसी गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है। इस बीच साथी ड्राइवरो ने अपने साथी को न्याय दिलाने के मकसद से कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ड्राइवरो की मांग है कि परिजनों के आने पर ही शव को मौके से हटाया जाए।

ड्राइवरो का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन पुलिस बल इस्तेमाल कर जबरन लाश उठाने का बना रहे दबाव….. भूख प्यास से बेहाल ड्राइवर की कंपनी अंदर में व्यवस्थाओं के कारण हो गई मौत?….. मृतक का नाम प्रयाग साहू लिपदा मोहल्ला, थाना चतरा झारखंड का निवासी है।।।

You may also like