Thursday, March 13, 2025
Home शिक्षा एनएच 49 पर भीषण हादसा…खड़ी ट्रक से इनोवा टकराई.एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल..मौके पर नही पहुंच पाई पुलिस.. डिपार्टमेंट के स्कोर्पियो से घायलों को अस्पताल शिफ्ट…

एनएच 49 पर भीषण हादसा…खड़ी ट्रक से इनोवा टकराई.एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल..मौके पर नही पहुंच पाई पुलिस.. डिपार्टमेंट के स्कोर्पियो से घायलों को अस्पताल शिफ्ट…

by Surendra Chauhan

रायगढ़। खरसिया क्षेत्र के चपले एरिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल रक्सापाली पुल के समीप एनएच 49 पर खड़ी ट्रक से एक तेज रफ्तार इनोवा सीजी 10 बीडी 8993 टकरा गई है। हादसे में इनोवा में सवार एसई सीएल के वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए है। इधर सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंच पाई है। लिहाजा मामले की गंभीरता को देख विभाग की ओर से आपातकालीन में भेजे गए स्कार्पियो से त्वरित रूप से अस्पताल भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक अधिकारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

You may also like