Friday, October 18, 2024
Home शिक्षा सड़क पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप…प्रशिक्षु आईपीएस आकाश शुक्ला की टीम ने दी ‘समझाइश की तड़ी’ नगर निगम और पुलिस ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन…शहर के यातायात को सुगम बनाने शुरू हुई पहल…

सड़क पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप…प्रशिक्षु आईपीएस आकाश शुक्ला की टीम ने दी ‘समझाइश की तड़ी’ नगर निगम और पुलिस ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन…शहर के यातायात को सुगम बनाने शुरू हुई पहल…

by Surendra Chauhan

रायगढ़।बदलता छत्तीसगढ़। शहर के यातायात को सुगम बनाने एक बार फिर ट्रैफिक और निगम अमले की टीम ने मोर्चा खोला है। प्रशिक्षु आईपीएस आकाश शुक्ला के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी टीम ने जरूर फर्स्ट स्टेज के तहत ट्रैफिक नो सेंस औऱ दुकानों के बाहर पसरा लगाने वालों को समझाईस की तड़ी दी है। समझाईस इस बार असरकारक होगी।इसके लिए बाकायदा कार्रवाई की रूपरेखा भी बनाई गई है।जिसमे दुकानदारों को 24 घण्टे की ।मोहलत दी गई है।निर्धारित अल्टीमेटम नियमों की नाफरमानी करने वालो के खिलाफ फौरी तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यही वजह थी कि देर आज देर शाम जब जॉइंट ऑपरेशन करने टीम उतरी तो सड़क को कब्जा कर बैठे दुकानदारों को फटकार लगाई गई साथ ही उनके सामानों को निकाल उन्हें वापस सौंपा गया। प्रशिक्षु आईपीएस टीम के कार्रवाई को देख दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ था। टीम में आईपीएस आकाश के अलावा डीएसपी ट्रैफिक रमेश चंद्रा, निगम की ओर से सुतीक्षण यादव और ट्रैफिक पुलिस की टीम शामिल थी।

You may also like