Sunday, September 8, 2024
Home शिक्षा प्रदेश के टॉप टेन में शामिल हुआ जिला निर्वाचन टीम…हाइएस्ट वोटिंग परसेंटेज के मामले में अव्वल…मुख्य चुनाव आयुक्त ने रायगढ़ टीम की पीठ थपथपाई.. कलेक्टर ने कहा टीम स्प्रिट से मिली कामयाबी…

प्रदेश के टॉप टेन में शामिल हुआ जिला निर्वाचन टीम…हाइएस्ट वोटिंग परसेंटेज के मामले में अव्वल…मुख्य चुनाव आयुक्त ने रायगढ़ टीम की पीठ थपथपाई.. कलेक्टर ने कहा टीम स्प्रिट से मिली कामयाबी…

by Surendra Chauhan

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जिला निर्वाचन टीम के अथक प्रयासों का ही नतीजा था कि वोटिंग प्रतिशत के मामले में रायगढ़ प्रदेश के टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। निर्वाचन टीम की सफलता को लेकर न सिर्फ मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पीठ थपथपाई है बल्कि बल्कि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने भी अपनी टीम की सराहना करते हुए इसे टीम स्प्रिट के जरिये मिली सफलता बताया है।”

रायगढ़ /बदलता छत्तीसगढ़ / कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारियों को कहा कि जिले में सफल निर्वाचन संपन्न कराने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मिली सराहना टीम एफर्ट का परिणाम है। सभी लोगों की साझा मेहनत और अपने दायित्वों के जिम्मेदारी से निर्वहन करने से जिले में निर्वाचन शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुए। इसके लिए निर्वाचन कार्य में संलग्न टीम का हर एक सदस्य बधाई का पात्र है।

विधानसभा और लोकसभा चुनावों में रायगढ़ में मतदान प्रतिशत के बने नए कीर्तिमान

विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान प्रदेश के 90 विधानसभाओं के जारी आंकड़े के मुताबिक रायगढ़ जिले की तीन विधानसभाओं ने वोटिंग परसेंटेज के मामले में टॉप टेन में जगह बनाई है। जारी आंकड़ों के अनुसार जिले की खरसिया विधानसभा 86.67 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं धरमजयगढ़ 86 प्रतिशत के साथ पांचवें और लैलूंगा 85.52 प्रतिशत के साथ छठवें स्थान पर रहा। जिलों के आंकड़े देखें तो प्रदेश के 33 जिलों में रायगढ़ ओवर ऑल वोटिंग में दूसरे स्थान पर रहा। रायगढ़ जिले की चार विधानसभाओं को मिलाकर कुल 83.97 प्रतिशत वोटिंग परसेंटेज रहा। यह प्रदेश के औसत मतदान 76.31 प्रतिशत से 7.66 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह लोकसभा निर्वाचन-2024 में रायगढ़ जिले में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है। रायगढ़ जिला मतदान प्रतिशत के मामले में पूरे प्रदेश में शीर्ष में रहा। रायगढ़ जिले में 81.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ के टॉप मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा की लिस्ट में पहले स्थान पर रायगढ़ का धरमजयगढ़ और दूसरे स्थान पर लैलूंगा विधानसभा रहा। धरमजयगढ़ में 84.61 प्रतिशत वोटिंग हुई और लैलूंगा में 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। खरसिया में 83.56 प्रतिशत वोटिंग हुई, सूची में खरसिया चौथे स्थान पर रहा। पिछले लोकसभा में रायगढ़ जिले में 79.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से रायगढ़ जिले में इस बार 2.14 फीसदी वोटिंग ज्यादा हुई है। सभी विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।

You may also like