Friday, October 18, 2024
Home शिक्षा भारत अग्रवाल और रवि गुप्ता के पार्टनरशिप में,,दरार,, न्यायालय में मामला विचाराधीन…हिमगीर कोलवाशरी के कब्जे को लेकर छिड़ा गैंगवार….. कब्जा हुआ नाकाम…रवि गुप्ता को मिला बंटी डालमिया और अनूप बंसल गुट का साथ…..गुरुवार को दोनों पक्षों में हुई हिंसक झड़प…कई राउंड हुई हवाई फायरिंग…माहौल में घुला तनाव का जहर…ओडिसा पुलिस गुनाहगारों के गिरेबान तक पहुचने जांच में जुटी…

भारत अग्रवाल और रवि गुप्ता के पार्टनरशिप में,,दरार,, न्यायालय में मामला विचाराधीन…हिमगीर कोलवाशरी के कब्जे को लेकर छिड़ा गैंगवार….. कब्जा हुआ नाकाम…रवि गुप्ता को मिला बंटी डालमिया और अनूप बंसल गुट का साथ…..गुरुवार को दोनों पक्षों में हुई हिंसक झड़प…कई राउंड हुई हवाई फायरिंग…माहौल में घुला तनाव का जहर…ओडिसा पुलिस गुनाहगारों के गिरेबान तक पहुचने जांच में जुटी…

by Surendra Chauhan

“” गुरूवार की शाम ओडिसा के हिमगीर कोल वाशरी में कब्जे को लेकर दो पक्षो में जबरदस्त हिंसक झड़प हुई। इस दौरान लाठी डंडे के साथ जमकर गोलीबारी भी चली। हिमगीर में हुए इस हिंसक झड़प का जिक्र यहां पर इसलिए क्योंकि मामला सीधे तौर पर रायगढ़ से जुड़ा हुआ है। रायगढ़ के दोनों कोल व्यापारी भारत अग्रवाल और रवि गुप्ता के बीच वाशरी के मालिकाना हक को लेकर न सिर्फ विवाद है बल्कि मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। बावजूद इसके वाशरी पर कब्जे को लेकर अक्सर दोनों गुटों के बीच गैंगवार की स्थिति निर्मित होती रहती है।मौजूदा समय पर वाशरी भारत रोड़ कैरियर के कब्जे में है।इस पूरी स्टोरी में चर्चित कोल व्यापारी बंटी डालमिया और अनूप बंसल का नाम अचानक से सामने आया है। विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि रवि गुप्ता को इन दोनों कोल व्यापारियों का वरदहस्त मिला हुआ है”

रायगढ़।बदलता छत्तीसगढ़/ ओडिसा के सुंदरगढ़ जिले के हिमगिर अनुविभाग के गर्जनबहाल कोलवाशरी में दो पक्षों के बीच मारपीट और कई राउंड फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना मिलते ही सुंदरगढ़ पुलिस प्रशासन सक्रिय होकर तहकीकात में जुट गई है। जांच के दायरे को आगे बढ़ाने के साथ साथ आरोपियों के गिरेबान तक कानून का फंदा डालने रायगढ़ पुलिस से मदद मांगी गई है। इसी सिलसिले में सुंदरगढ़ जिले के एसडीओपी हिमांशु बेहरा और आदित्य महाकुर, थाना प्रभारी टाउन थाना अपनी टीम को साथ लेकर देर रात रायगढ़ में दबिश देने पहुंचे।

आधा दर्जन हुए घायल
इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इनमें से चार घायलों का इलाज रायगढ़ शहर के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है, जबकि दो अन्य का इलाज उड़ीसा के सुंदरगढ़ शहर के अस्पताल में हो रहा है। घायलों में से तीन ने पत्रकारों को जानकारी दी है। इनमें से एक घुआली थानी (45 वर्ष) हैं, जो भाटिया वाशरी गर्जन बहाल के कर्मचारी हैं

क्या कहती है पुलिस

सुंदरगढ़ उड़ीसा की पुलिस टीम के एसडीओपी हिमांशु बेहरा ने प्रेस को बताया कि पुलिस को शाम 5-6 बजे के बीच सूचना मिली थी कि कोल वाशरी विवाद में दो पक्षों के बीच गंभीर मारपीट और कुछ राउंड हवाई फायरिंग हुई है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया, कुछ लोगों से पूछताछ की, और घायलों के बयान लेने रायगढ़ आ गई।

You may also like