“””सूरजगढ़ बेरियर में वाहनों से हो रही अवैध वसूली के मामले में लोक निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यूज बदलता छत्तीसगढ़ में ,,सूरजगढ़ बेरियर में चल रहा लूट का खुला खेल,, शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित प्रभाव से न सिर्फ ठेकेदार को फटकार लगाई बल्कि अवैध वसूली पर लगाम लगाने पथकर राशि निर्धारण भी कर दी””
रायगढ़/बदलता छत्तीसगढ़। रायगढ़ सारंगढ़ मुख्य मार्ग पर चंद्रपुर में निर्माण कार्य जारी होने से यातायात का पूरा दबाव पुसौर सरिया मुख्य मार्ग पर हो गया है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए सूरजगढ़ बेरियर में ठेकेदार द्वारा वाहनों से तय राशि से अधिक पथकर राशि वसूली की जा रही थी। राशि नही देने की सूरत पर वाहनों को वापस लौटना पड़ रहा था। लूट के खुले खेल की स्थिति यह थी कि 100 रूपये की जगह 4सौ रूपये वसूले जा रहे थे।।अनुविभागीय अधिकारी एम.एस. नायक ने बताया कि वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों से दूरभाष पर शिकायत मिल रही थी कि अनुबंधक द्वारा पथकर वसूली की दर से अधिक राशि की मांग की जा रही है। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए 24 मई 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए अनुबंधक मां शारदा क्रसर उद्योग माईंस (प्रो.श्री विमला सिंह ठाकुर)नर्मदा नगर बिलासपुर को अनुबंधित किया गया है। उक्त पुल पर टॉल टेक्स वसूली हेतु शासन द्वारा दर निर्धारित किया गया है।
निर्धारण राशि पर एक नजर
प्राईवेट कार, जीप एवं पिकअप के लिए प्रति वाहन 20 रुपये निर्धारित है। इसी प्रकार टेम्पो, टेक्सी, मिनी बस, मेटाडोर भरा खाली या उसके समकक्ष वाहन के लिए प्रति वाहन 40 रुपये, खाली ट्रक, बस भरी/ खाली प्रति वाहन 60 रुपये, मल्टी एक्सल ट्रक एवं टेलर प्रति वाहन 100 रुपये तथा अर्थ मूव्हींग मशीन रोज (प्रति टन)12 रुपये प्रति वाहन निर्धारित किया गया