“”ओडिसा पुलिस के बयान के बाद दोनों पक्षो ने अब राहत की सांस लेनी शुरू कर दी है। दरअसल गर्जनबहाल हिमगीर कोलवाशरी विवाद के बाद कब्जे को लेकर आपस मे भिड़ने वाले भारत अग्रवाल रवि गुप्ता बंटी डालमिया समेत 2सौ से अधिक लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की तलवार लटक रही थी।लेकिन पुलिस के हालिया बयान के मामले में छाया कुहांसा पूरी तरह से छट गया है।””
रायगढ़।बदलता छत्तीसगढ़। बता दे सप्ताह भर पहले ओडिसा के हिमगीर गर्जनबहाल में कोलवाशरी के कब्जे को लेकर भारत रोड़ कैरियर के डायरेक्टर भारत अग्रवाल एन्ड टीम के साथ रवि गुप्ता,बंटी डालमिया ग्रुप के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। मौके वारदात का जैसा मंजर था,उसने गोलीबारी किडनैपिंग और बम विस्फोट को काफी हवा दी थी।इस खबर के चलते ही ओडिसा के साथ साथ रायगढ़ में दहशत का आलम था। क्योंकि जिन दो गुटों के बीच झड़प हुई थी।उनका ताल्लुकात सीधे तौर पर रायगढ़ से ही था। इसलिये पुलिसिया मूवमेंट और उसकी कार्रवाई को लेकर रायगढ़ वासियों की भी नजरें बनी हुई थी।यहाँ बताना लाजिमी होगा कि कोलवाशरी में भारत अग्रवाल और रवि गुप्ता के बीच पार्टनरशिप थी। जिसमें आपसी मतभेद और शेयर को लेकर खींचतान से मामला न्यायालय में चला गया था। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद भी बगैर फैसले का इंतजार किए रवि गुप्ता एन्ड टीम कोलवाशरी में कब्जा करने की कोशिश की।फलस्वरूप एक मामूली घटना भयावह रूप में सामने आई।
एक नजर पुलिस के बयान पर
हिमगीर अनुविभाग के एसडीओपी ने. बताया कि गर्जन बाहल में 4 जून को 5:30 हम लोगों को सूचना मिला रायगढ़ के लोग कोल वासरी में 200 लोग आकर 20 से 25 गाड़ियों में जाकर तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। मेरे थाने अंतर्गत सभी लोग सारे स्टाफ लोग पहुंचे थे जब हम लोग पहुंचे तो हमको कुछ नहीं मिला दो लोगों में पार्टनरशिप थी मैन शेयरहोल्डर को लेकर झगड़ा था दोनों तरफ से 6 से 7 लोग घायल हुए हैं सभी का हालत सामान्य है। थाना में राज यादव ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी । 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।जिसमें से 13 लोग रायगढ़ के रहने वाले हैं उड़ीसा के चार झारसुगुड़ा के तीन संबलपुर का एक व्यक्ति हम लोग साइंटिफिक टीम और कांटेक्ट डिटेक्टिव की टीम बनाई गई थी। हमको सूचना मिली थी की फायरिंग हुई है बम ब्लास्ट हुआ है। लेकिन हमने जब तस्वीर की तो हमको कुछ इस प्रकार की जानकारी नहीं मिली जिनके नाम से एफआईआर है उनकी गिरफ्तारी के लिए लगे हुए हैं। 7 गाड़ी को हमने जप्त किया है खबर मिलने के बाद हमने नाकेबंदी की थी सारे थानों में सूचना दी गई थी हमने नाकेबंदी कर साथ गाड़ी को पकड़ा था कुछ लोग थे उसमें उनकी भी गिरफ्तारी की गई। घायलों को रायगढ़ अस्पताल लाया गया था राजप्रीय हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था उसी दिन सभी घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था सुंदरगढ़ से कितने लोग गए थे इसकी जानकारी हम जुटा रहे हैं रायगढ़ से भी घायल हुए हैं और संबलपुर से भी घायल हुए हैं अपॉजिट पार्टी काउंटर केस भी किए हैं पवन शर्मा , संदीप शर्मा रवि गुप्ता यह लोग काउंटर केस किए थे उन लोगों के साथ 40 से 50 आदमी पहुंचे हुए थे। इनके आधार पर भी हमने केस फाइल किया था और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं