Friday, October 18, 2024
Home शिक्षा JSW..Breaking…स्पंज चोरी का पर्दाफाश…जेएसडब्ल्यू में लाखों का स्पंज चोरी करते पकड़ाया..पायलट गोली के डीओ में स्पंज क़ा खेला…सिक्युरिटी की चौकस निगाहों ने फिर स्पंज से भरे दो ट्रकों को दबोचा…जेएसडब्ल्यू से एनआरवीएस तराईमाल जाने के लिए निकली थी ट्रक….माँ कामख्या रोड़ कैरियर और विजय रोड़ लाइन की थी गाड़ी…प्लांट के लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट पर उठी सवालों की अंगुली..

JSW..Breaking…स्पंज चोरी का पर्दाफाश…जेएसडब्ल्यू में लाखों का स्पंज चोरी करते पकड़ाया..पायलट गोली के डीओ में स्पंज क़ा खेला…सिक्युरिटी की चौकस निगाहों ने फिर स्पंज से भरे दो ट्रकों को दबोचा…जेएसडब्ल्यू से एनआरवीएस तराईमाल जाने के लिए निकली थी ट्रक….माँ कामख्या रोड़ कैरियर और विजय रोड़ लाइन की थी गाड़ी…प्लांट के लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट पर उठी सवालों की अंगुली..

by Surendra Chauhan

“” जेएसडब्ल्यू नाहरपाली में स्पंज चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सिलसिलेवार तरीके से जिस तरह एक के बाद एक कर स्पंज आयरन की चोरी का मामला सामने आ रहा है। उसने जेएसडब्ल्यू जैसे प्रतिष्ठित प्लांट की छवि तो धूमिल की है साथ ही लाखों करोड़ों का चूना भी लगाया है।इस कारखाने में चोरों की भीतरी तहखाने तक इस कदर पकड़ है कि पायलट गोली के डीओ में बेख़ौफ़ स्पंज आयरन ट्रकों में लोडिंग होकर बाहर निकल रहा है।मैनेजमेंट एसी की ठंडी हवाओं में नींद में गाफिल है और अपराधी उनकी नाक के नीचे घटनाओं को बेख़ौफ़ अंजाम दे रहे है।जैसी चोरी हो रही है वह बगैर लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के मिलीभगत के संभव नही है। खासकर कांटा ऑपरेटर और लोडिंग ऑपरेटर के साथ तगड़े सेटिंग को ही उजागर कर रहा है।बहरहाल हर बार की तरह चोरी की इस घटना को अपनी प्रतिष्ठा बचाने मैनेजमेंट कही फिर से जमीन में दफन न कर दे।क्योंकि अब तक सिर्फ प्यादों पर ही कार्रवाई की गाज गिरी है,वजीर और असली अपराधी के गिरेबाँ तक पहुँचने कोई हिमाकत नहीं दिखाई गई।नतीजतन चोरी रुके भी तो आखिर कैसे””

रायगढ़/बदलता छत्तीसगढ़/ जेएसडब्ल्यू की नाहरपाली इकाई में शनिवार की रात सिक्योरिटी ने CG10c6543 और CG13LA9429 नम्बर की ट्रको को उस समय दबोचा जब गाड़ी रात के अंधेरे में मुख्य गेट से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। दोनों गाड़ी माँ कामाख्या रोड़ कैरियर और विजय रोड़ लाइन की गाड़ी थी।चेकिंग के दौरान ड्राइवर के पास पायलट गोली का डीओ ऑर्डर था जबकि उनकी गाड़ी में स्पंज लोड थे। संदेह की सुई घूमते ही कड़ाई पूछताछ हुई तो ड्राइवर ने पूरे मामले से राजफाश करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया। पकड़ाए गए स्पंज का मूल्य लाखों में है।

पायलट पर कम्पनी मेहरबान

जेएसडब्ल्यू से फ्लाई ऐश ,पायलट,और अन्य सामान 24 घण्टे बाहर निकलते थे।लेकिन कुछ सालों से फ्लाई ऐश और अन्य रॉ मटेरियल को रात के अंधेरे में निकलने पर पाबंदी लगा दी गई।जबकि पायलट गोली पर कंपनी मैनेजमेंट पूरी मेहरबानी बरतते हुए दिन और रात की खुली छूट दे दी गई। इसी मेहरबानी का फायदा उठाते हुए चोरों ने पायलट की आड़ में स्पंज चोरी का ऐसा नयाब तरीका निकाला जिसका कोई तोड़ फिलहाल मैनेजमेंट के पास नही दिख रहा है।

मैनेजमेंट का नही ध्यान

कम्पनी मैनेजमेंट चोरी रोकने के मामले में सुस्त दिखाई दे रहा है। जिन रास्तो से पायलट लोड होकर ट्रके गुजरती है।उन सड़को पर ढाबा की शक्ल में कबाड़ चोर बैठ गए है। ईन ढाबो में रोजाना कबाड़ी पायलट गोली की खरीद फरोख्त बगैर किसी भय के कर रहे है। इन कबाडियों या फिर पायलट बेच रहे ट्रक मालिको से अब तक चेकिंग या पूछताछ के नाम पर मैनेजमेंट ने कोई जहमत नही उठाई है। यह सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है। इन चोरों के कारण ही मोनेट का भट्टा तो बैठा ही अब जेएसडब्ल्यू की भी बारी है।

You may also like