Saturday, September 14, 2024
Home शिक्षा विधायक उमेश पटेल के प्रयासों से अंधेरे घरों में फैला रौशनी का उजियारा…नहरपाली में विद्युत समस्या दूर करने लगा नया ट्रांसफॉर्मर..केबल का भी बिछा जाल…अब नही होगी लो वोल्टेज की परेशानी…युवा कांग्रेस नेता टिकम पटैल के आग्रह पर क्षेत्रीय विधायक ने 24 घण्टे के भीतर ही बदल दिया ट्रांसफार्मर… भरी बरसात में बिजली की परेशानी से हलाकान थे ग्रामीण…लोगों ने ली अब राहत की सांस…

विधायक उमेश पटेल के प्रयासों से अंधेरे घरों में फैला रौशनी का उजियारा…नहरपाली में विद्युत समस्या दूर करने लगा नया ट्रांसफॉर्मर..केबल का भी बिछा जाल…अब नही होगी लो वोल्टेज की परेशानी…युवा कांग्रेस नेता टिकम पटैल के आग्रह पर क्षेत्रीय विधायक ने 24 घण्टे के भीतर ही बदल दिया ट्रांसफार्मर… भरी बरसात में बिजली की परेशानी से हलाकान थे ग्रामीण…लोगों ने ली अब राहत की सांस…

by Surendra Chauhan

रायगढ़। नहरपाली गांव में पिछले कुछ महीनों से लगातार गुल होती बिजली और लो वोल्टेज ने ग्रामीणों को हलाकान कर दिया था।इस पर पुराने नंगे तार और ट्रांसफॉर्मर की खराबी ने दुःख पर दोहरा कर दिया था। समस्या को सुलझाने ग्रामीण विद्युत विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाते लगाते तंग आ चुके थे। ऐसे में ग्रामीणों की बढ़ती समस्या को लेकर नहरपाली के ही कांग्रेस के युवा नेता टिकम पटैल ने बीड़ा उठाते हुए क्षेत्रीय विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बिजली समस्या से निजात दिलाने गुहार लगाई थी। लिहाजा मामले की जानकारी मिलते ही एक्शन में आए पूर्व केबीनेट मंत्री ने पहले तो विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और त्वरित रूप से समस्या को दुरूस्त करने निर्देश दिया। यह पूर्व मंत्री के फटकार का ही असर था कि अब तक भूल चुके गांव को विभागीय अमला न सिर्फ दलबल के साथ पहुंची बल्कि बुधवार को बकायदा नए ट्रांसफार्मर की सौगात देते हुए युद्ध स्तर पर समूचे गांव में केबल बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया। यहां बताना लाजिमी होगा कि जंगल की सरहदी सीमाओं से सटे होने के कारण अक्सर इस गांव में बिजली न होने पर जंगली जानवर के साथ साथ जहरीले सर्फ बिच्छू भी घरों के भीतर आ धमकते है।बहरहाल युवा नेता ने जिस तरह सक्रियता दिखाते हुए आने गांव की समस्या को दूर करने पहल की उसकी गांव चंहुओर पुरजोर प्रशंसा हो रही है।।

You may also like