बदलता छत्तीसगढ़।रायगढ़। तमनार मिलुपारा के बांजीखोल जंगल में हुई जघन्य हत्याकांड पर छाए संस्पेंस से आखिरकार पर्दा उठ गया है। दरअसल इस पूरे हत्याकांड के पीछे असल बजह केटीएम बाइक है। केटीएम को लूटने के लिए सुनसान जंगल मे तीन युवकों ने 19 वर्षीय युवक को मौत की नींद सुलाई थी।क़ातिलों की टोली का मास्टरमाइंड घरघोड़ा के कंचनपुर का है। मुख्य आरोपी के गिरफ्त में आते ही पूरे मामले पर छाया धुंध स्वमेव छट गया। पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों का दावा है कि 20अक्टूबर को मिलुपारा जंगल मे हुई वारदात के पीछे इसी बाइक चोर गिरोह का हाथ था। पकड़ाए जाने के भय से हड़बड़ी में आरोपियों ने धारदार हथियार से युबक की हत्या कर दी थी।।
बता दे 20 अक्टूबर को तमनार क्षेत्र के मिलुपारा बांजीखोल जंगल में एक युवक की लाश तमनार पुलिस ने बरामद की थी। प्राम्भिक जांच में मामला संदेहास्पद था। खासकर जिस तरह से मृतक के गले में चोट के निशान थे।उससे हत्या की आशंका गहरा गई थी।लेकिन जल्दबाजी में कोई कदम नही उठाते हुए पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहने की स्थिति बताई थी। लिहाजा ऐसे में पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होते ही पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा हटाने जांच के दायरे को आगे बढ़ा दिया । बहरहाल जिस तरह से नया रामपुर रायकेरा के टिकेश्वर लोरहा की लाश पुलिस को बरामद हुई ।उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोचने मशक्कत शुरू कर दी थी।