रायगढ़ सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी के मार्गदर्शन में पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण हेतु विगत दिनों आम के आम गुठलियों के दाम अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत जिला अध्यक्ष दीपक आचार्य के नेतृत्व में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की टीम घर घर जाकर आम जामुन कटहल के बीज एकत्रित कर रही है उन्होंने वर्तमान में टीम के सदस्यों एवं आम नागरिकों को अधिक से अधिक मात्रा में बारिश से पहले बीज संग्रहण करने अपील किया है।
विगत दिनों सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक आचार्य एवं टीम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता को लेकर अनोखा अभियान आम के आम गुठलियों के दाम प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी के साथ पूरी टीम आम खाकर और गुठलियों को एक थैले में रखकर अभियान का शुभारंभ किया था,इस अभियान का उद्देश्य–पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण है वर्तमान में आम, जामुन, कटहल, जैसे फलदार वर्तमान में मिल रहे है जिन्हें हम अपने घर लाते है और खाकर फेंक देते है।बस उन्ही गुठलियों को हमे सुखाकर रखना है
और जून माह में जैसे ही बारिश शुरू होती है।
हमें कोई भी जंगल का रास्ता या रिक्त स्थल पौधे के अनुसार चयन करना है उक्त स्थल तथा सड़क के दोनों साइड गुठलियों को फेंकते जाना है।
कुछ दिनों बाद इन गुठलियों में छोटे छोटे पौधे निकलकर जड़ पकड़ लेंगे और पूरे बरसात उन्हें बारिश का पानी भी मिलते रहेगा। 6 माह बाद आप स्वयं उन्ही रास्तों में जाकर देखेंगे तो 3 से 4 फिट का आम का जामुन का पौधा दिखाई देगा,100 गुठलियों में 25 गुठली भी जीवित हो जाते है तो हमारा उद्देश्य पूरा जाएगा।इन्ही उद्देश्यों को पूरा करने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की टीम अब घर घर जाकर बीज बोरियों में एकत्रित कर रहे है साथ ही जिन्होंने बीज नही रखा उन्हें संग्रहण करने अपील किया गया ताकि पुनः उनसे एकत्रित किया जा सके और प्रथम बरसात बाद अभियान की समाप्ति की जा सके ।
अभियान के तहत बीज एकत्रित करने जिला अध्यक्ष दीपक आचार्य एवं उपाध्यक्ष विजय शर्मा शशांक षड़ंगी,कोषाध्यक्ष राम नंदन यादव,सचिव संतोष शर्मा,अजय पटनायक,मनोज तिवारी,संजीव मानिकपुरी,राजकुमार तिवारी,सोनू महन्त,रौशन अली,शिवकुमार सारथी,गीतिका वैष्णव,अन्नू तिवारी,नीलम थवाईत,सोनम सिंह कलाकार ब्रजेश नन्दे,विकास सिन्हा,कमलेश गोठेवाल,शिवराज साहू,राजकुमार तिवारी,सुरेंद यादव,अनिल पटेल,विनोद चौहान,संजीव मानिकपुरी,राजेन्द्र साहू, शौर्य आचार्य,अभिषेक साहू,राज शर्मा एवं कार्यकर्ता तथा कलाकार उपस्थित रहे।