Thursday, December 12, 2024
Home राजधानी सड़क पर दौड़ रही थी बस…अचानक बस में लग गई आग..जिंदा जल गए 25 यात्री..मौके पर पहुंची प्रशासन …राहत बचाव कार्य शुरू..पढ़िए पूरी खबर

सड़क पर दौड़ रही थी बस…अचानक बस में लग गई आग..जिंदा जल गए 25 यात्री..मौके पर पहुंची प्रशासन …राहत बचाव कार्य शुरू..पढ़िए पूरी खबर

by Surendra Chauhan

डेस्क बदलता छत्तीसगढ़।। बीती रात एक सड़क हादसे के बाद यात्री बस में भीषण आग लग गयी ।इस बड़ी दुर्घटना में बस में बैठे 25 यात्रियों के जिंदा जलने की खबर है।

   दुर्घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई है।जानकारी के मुताबिक यात्री बस यवतमाल से पूणे जा रही थी तभी बुलढाणा के पास बस अनियंत्रित होकर एक ख़म्भे से टकरा गयी और टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई ।देखते ही देखते बस बाई ओर पलट गई ।बताया जा रहा है बस पलटी खाने के बाद डीजल टैंक फट गया उसके बाद आग लग गई।आग लगते ही बस के अंदर चीख पुकार मचने लगी कुछ लोग बस की खिड़की का सीशा तोड़कर बाहर निकल जाने में सफल हो गए लेकिन 25 यात्री बस के अंदर ही फंसे रह गए ।वे निकल नहीं पाए और आग में झुलस कर सभी 25 यात्रियों की जान चली गयी।

You may also like