रायपुर डेस्क। अंबिकापुर से प्रधानमंत्री की सभा मे शामिल होने जा रहें कार्यकर्ताओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बेलतरा के पास बस और हाइवा के बीच हुई भिड़ंत में दो की मौत और आधा दर्जन कार्यकर्ताओ के घायल होने की खबर है। इधर हादसे को शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के वारिसान को 4-4लाख रूपये मुआवजे का एलान किया है। इसके साथ ही घायलो के त्वरित उपचार के लिए प्रशासन को निर्देश जारी किया है।
मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रूपये देगी छत्तीसगढ़ सरकार।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया एलान। प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने जा रहें थे कार्यकर्ता।बस और हाइवा में भिड़ंत। दो की मौत आधा दर्जन घायल।बेलतरा के पास हुआ हादसा।
written by Surendra Chauhan