Sunday, September 15, 2024
Home रायगढ़ जेएसडब्ल्यू के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल। सांसद गोमती साय ने भरी हुंकार। मंत्री उमेश पटेल पर लगाया बड़ा आरोप। कम्पनी की हिटलरशाही के पीछे नंदेली हॉउस का हाथ। 35 साल से राज करने के बाद भी खरसिया विधानसभा में नहीं दिख रहा कोई विकास। लोकल बेरोजगारों को रोजगार दिला पाने में क्षेत्रीय विधायक फेल। कंपनी के प्रदूषण से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

जेएसडब्ल्यू के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल। सांसद गोमती साय ने भरी हुंकार। मंत्री उमेश पटेल पर लगाया बड़ा आरोप। कम्पनी की हिटलरशाही के पीछे नंदेली हॉउस का हाथ। 35 साल से राज करने के बाद भी खरसिया विधानसभा में नहीं दिख रहा कोई विकास। लोकल बेरोजगारों को रोजगार दिला पाने में क्षेत्रीय विधायक फेल। कंपनी के प्रदूषण से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

by Surendra Chauhan

रायगढ़। पिछले 35 सालों से खरसिया विधानसभा में नंदेली हॉउस का राज है। बावजूद उसके विधानसभा में विकास शून्य है। जेएसडब्ल्यू मोनेट कम्पनी की मनमानी चरम पर है। प्रदूषण फैलाकर आम जनजीवन को प्रभावित किया जा रहा है। लोकल बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय उन्हें खदेड़ा जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी क्षेत्रीय विधायक लोगों की सहायता करने के बजाय कंपनी का संरक्षण करते नजर आ रहें है। उक्त बातें रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय ने जेएसडब्ल्यू नहरपाली के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन में अपने उदबोधन के दौरान कही। सांसद साय ने हुंकार भरते हुए आगे कहा कि जेएसडब्ल्यू के पास फ्लाईऐश के निपटान को लेकर कोई रणनीति नहीं है। नतीजतन सड़को के किनारे सफेद राखड़ को डंप कर क्षेत्र को थोक के भाव मे प्रदूषण परोसा जा रहा है। इन कंपनियों की वजह से ही सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है। लोग प्रदूषण के कारण असमय काल के आगोश में समा रहे है। हाल यू ही रहा तो आने वाले दिनों में बीजेपी पूरी ताकत के साथ उद्योग की अँधेरगर्दी खत्म करने सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में सांसद गोमती साय के अलावा जिला सह प्रभारी विकास महतो,कमल गर्ग श्रीचंद रावलानी,खेम साहू,दिनेश पटेल,महेश साहू,सनत नायक समेत काफी अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

You may also like