Sunday, December 22, 2024
Home रायगढ़ रायगढ़ की बेटी अनंता पांडेय का वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस कंपीटिशन में हुआ चयन…अनंता थाईलैंड में लहरायेगी परचम

रायगढ़ की बेटी अनंता पांडेय का वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस कंपीटिशन में हुआ चयन…अनंता थाईलैंड में लहरायेगी परचम

by Surendra Chauhan

75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 जुलाई से 15 जुलाई तक थाइलैंड पट्टाया में होगा कॉम्पिटिशन …. अनास इंडिया ने भेजा है सलेक्शन लेटर ….. अनंता ने कटक जयपुर अहमदाबाद में प्रथम स्थान जीतकर बढ़ाया था शहर का मान….अब अनंता जुटी है थाइलैंड में भी शहर का नाम रौशन करने की तैयारी में …..

रायगढ़ की बेटी अनंता पांडेय ने नेशनल डांस कॉम्पिटिशन जीतने के बाद अब विदेश में भी भारत का परचम लहराने की तैयारी में एक और कदम बढ़ा लिया है । अखिल नटराजम अंतर सांस्कृतिक संघ मेंबर ऑफ़ द इंटरनेशनल डांस काउंसिल सीआईडी पेरिस फ्रांस द्वारा थाइलैंड पट्टाया में 13 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटिशन में कत्थक और वेस्टर्न डांस कॉम्पिटिशन के लिए डायरेक्ट सलेक्ट हुई है। 75 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यह इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया है। अनास इंडिया द्वारा आयोजित कटक नेशनल डांस कॉम्पिटिशन में पूरे भारत में द्वितीय स्थान , जयपुर में ज्यूरी कैटेगिरी में प्रथम स्थान और अहमदाबाद में हिप हॉप में पूरे भारत में प्रथम और कत्थक में तृतीय स्थान पर रही थी। अनंता के लगातार परफारमेंस को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटिशन में डायरेक्ट चयन किया गया है। दिव्या पांडेय सीडब्ल्यूसी सदस्य और पत्रकार साकेत पांडेय की 15 वर्षीया सुपुत्री अनंता डांस के अलावा क्रिकेट बास्केट बॉल और ताइक्वांडो की भी उम्दा खिलाड़ी है और मेघावी छात्रा है। आईएएस आफिसर बनने का सपना संजोए अनंता फिलहाल कार्मेल कांवेंट स्कूल में कक्षा दसवीं में अध्यनरत है। रामलीला मैदान में स्थित भवप्रीता डांस एकेडमी की कोरियोग्राफर है नवरात्रि में गरबा डांडिया का भी विशेष प्रशिक्षण देती है। बेहद टैलेंटेड अनंता का अगला लक्ष्य अब थाइलैंड फतह है। पत्र मिलने के बाद अनंता अब अपने भाई आंजनेय पांडेय के साथ तैयारी में जुट गई है।

You may also like