Tuesday, October 28, 2025
Home क्राईम चपले के बायंग चौक पर अनियंत्रित होकर पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर…ऑन द स्पॉट डेथ…भीड़ भाड़ जगह पर हादसे ने लोगों का बढ़ाया आक्रोश…तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

चपले के बायंग चौक पर अनियंत्रित होकर पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर…ऑन द स्पॉट डेथ…भीड़ भाड़ जगह पर हादसे ने लोगों का बढ़ाया आक्रोश…तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

by Surendra Chauhan

रायगढ़ डेस्क। खरसिया के चपले में शनिवार की शाम आमतौर पर भीड़ भाड़ माने जाने वाले बायंग चौक पर अनियंत्रित पिकअप ने बाइक चालक को ठोकर मार दी। इससे मौके पर चालक की मौत हो गई। मृतक समीपस्थ गांव सेन्द्रिपाली का सुंदर पटेल उम्र 55 वर्ष था। हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई है।।

बता दे बायंग चौक पर तेज रफ्तार की वजह से अब तक आधा दर्जन से अधिक हादसे हो चुके है। बावजूद उसके रफ्तार पर अंकुश लगाने अब तक कोई व्यवस्था नही की जा सकी है।

You may also like