रायगढ़। नगर निगम अंतर्गत 1 से 48 वार्ड में जलप्रदाय के लिए नई व्यवस्था की गई है। इसमें प्रभारी बदलने के साथ दो इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24-24 वार्डों में जल प्रदाय की व्यवस्था देखेंगे। इसी तरह विद्युत और वाहन विभाग का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
निगम प्रशासन द्वारा शहर के 48 वार्डों में जल प्रदाय कार्य को सुचारु करने नई व्यवस्था शुरू की गई है। व्यवस्था के तहत वर्तमान में इंजीनियरों के कार्यों का विभाजन किया गया है। इसमें जल विभाग प्रभारी सहायक अभियंता सूरज देवांगन को नियुक्त किया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 01 से 24 तक में जलप्रदाय संबंधित सभी कार्यों को देखने के लिए उप अभियंता धीरज प्रजापति को नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 25 से 48 तक में जल प्रदाय संबंधित समस्त कार्यों का निर्वहन उप अभियंता दिलीप उरांव करेंगे। इधर निगम के वाहन एवं विद्युत प्रकाश व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के लिए नए प्रभारी पदस्थ सहायक अभियंता मैकेनिकल श्री अनुराग शर्मा को वाहन एवं विद्युत प्रभारी नियुक्त किया गया है। आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है । इधर विभिन्न वार्डों के लोगों की मांग पर संबंधित क्षेत्र के बोर को शुरू करने के साथ पानी उपलब्धता के लिए वैकल्पित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित क्षेत्र में जल्द ही जलप्रदाय शुरू होगा।
तत्काल शुरू कराए गए जल प्रदाय कार्य
वार्डवासियों की मांग पर निगम प्रशासन द्वारा बोर में मोटर डालने के साथ अन्य बोर की मोटर क्षमता बढ़ाने के कार्य प्रारंभ कर दिया गया। वार्ड क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 36 सहित विभिन्न वार्डों में बोर के माध्यम से पानी सप्लाई के लिए वैकल्पित व्यवस्था तत्काल शुरू की गई। इसी तरह अन्य वार्डों में भी बोर में मोटर डालने एवं मोटर मरम्मत क्षमता बढ़ाने का कार्य जारी है। इधर जल प्रदाय करने हेतु अमृत मिशन के अंतर्गत ओवरहेड टैंक को भरने के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से सप्लाई शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पानी की शुद्धता को बरकरार रखने एवं जांचने के लिए इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि ओवरहेड टैंक से पर्याप्त मात्रा एवं शुद्ध पानी शहरवासियों को मिल सके। विभिन्न वार्डों में जल्द ही पानी सप्लाई बहाल होगी।