Saturday, June 28, 2025
Home क्राईम चलती हुई ट्रक में लगी भीषण आग। फायर बिग्रेड को आग काबू करने में लग गए एक घन्टा। गनीमत रही की डीजल टैंक में नहीं लगी आग वरना भयावह हो जाती घटना।

चलती हुई ट्रक में लगी भीषण आग। फायर बिग्रेड को आग काबू करने में लग गए एक घन्टा। गनीमत रही की डीजल टैंक में नहीं लगी आग वरना भयावह हो जाती घटना।

by Surendra Chauhan

भूपदेवपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल भूपदेवपुर थाने से महज 100 मीटर दूर सड़क पर दौड़ रही ट्रक में आग गई है। आगजनी की घटना में अब तक जनहानि की कोई सूचना नही है। लेकिन जरूर ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। मौके पर पुलिस के साथ साथ जेएसडब्ल्यू जिंदल की फायर बिग्रेड और विमला साइडिंग की टैंकर ने पहुँचकर दावानल को काबू करने का प्रयास कर रही है। लेकिन बावजूद इसके अब कामयाबी नही मिल पा

You may also like