Saturday, February 15, 2025
Home क्राईम सेन्द्रिपाली पुल पर बड़ा हादसा। बाइक और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत।बाइक सवार समेत तीन गंभीर रूप से घायल। आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित फरार। ग्रामीण कर रहें चक्काजाम की तैयारी… पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सेन्द्रिपाली पुल पर बड़ा हादसा। बाइक और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत।बाइक सवार समेत तीन गंभीर रूप से घायल। आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित फरार। ग्रामीण कर रहें चक्काजाम की तैयारी… पढ़िये पूरी रिपोर्ट

by Surendra Chauhan

खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेन्द्रिपाली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल खरसिया रायगढ़ मुख्य मार्ग पर बाइक और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक चालक जयप्रकाश साहू समेत तीन लोग सवार थे।। इधर घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया है। इस बीच हादसे से आक्रोशित सेन्द्रिपाली गांव के बाशिंदे चक्काजाम की तैयारी कर रहें है।

You may also like